लातेहार. जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा है कि देश में बहुसंख्यकवाद की कोई जगह नहीं है. यह कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति को दर्शाता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो देश में आर्थिक वित्तीय सर्वेक्षण कराया जायेगा, जिससे यह पता लगाया जायेगा कि किसके पास कितनी संपत्ति है. श्री सिंह ने कहा कि देश की माता और बहनों के पास हो आभूषण है उसकी सुरक्षा कानून भी करता है. माताओं व बहनों के आभूषण को चुराने के लिए कांग्रेस सर्वे कराना चाहती है. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, जिला महामंत्री वंशी यादव, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुकेश पांडेय, प्रमोद प्रसाद, आनंद सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है