झुमरीतिलैया. माहुरी वैश्य मंडल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मां मथुरासिनी महोत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. इसके पूर्व स्थानीय श्री माहुरी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई .कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी मुख्य रूप से शामिल हुईं. उन्होंने लोगों को मां मथुरासिनी महोत्सव की शुभकामनाएं दी. कहा कि समाज द्वारा बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अनूठा पहल है. ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है. बच्चे पढ़ाई के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं. इसके उपरांत कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने क्लासिकल, राजस्थानी, हिप हॉप, बॉलीवुड, रोबोटिक डांस द्वारा धमाल मचाया. कार्यक्रम को किड्स, जूनियर और सीनियर तीन ग्रुप में बांटा गया था. किड्स ग्रुप में प्रथम स्थान निष्कर्ष कुमार ने आंख मारे रीमिक्स नृत्य में प्राप्त किया. आरव भदानी ने तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रीमिक्स तथा सृजा सेठ ने कजरा मोहब्बत वाला में संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तृतीय स्थान प्रियल सेठ और ओजस्वी भदानी ने प्राप्त किया. वहीं जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान शताक्षी कुमारी, द्वितीय स्थान कनिष्का बड़गवे तथा नव्या कपसीमे ने प्राप्त किया. तृतीय स्थान अंशिका बड़गवे और आदया सेठ ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया. सीनियर ग्रुप में भरतनाट्यम, मणिपुरी, कत्थक कुचीपुड़ी रीमिक्स में आरिनी भदानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अन्यनया सेठ ने राजस्थानी लोक नृत्य तथा मुस्कान भदानी ने ठुमकेश्वरी तथा मैं परवाना रीमिक्स में संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तृतीय स्थान पीहू कुमारी ने प्राप्त किया. सन्नी कुमार ने अपने हास्य वक्तव्य से सभी को लोटपोट कर दिया. वहीं रोबोटिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, जिसके लिए उन्हें स्पेशल मोमेंटो दिया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन केंद्रीय नवयुवक समिति उपाध्यक्ष रितेश लोहानी ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका कार्यक्रम के परियोजना निदेशक नटराज कला केंद्र के निदेशक राजेश भदानी, डॉ राखी भदानी व उपासना सेठ ने संयुक्त रूप से निभायी. कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों में चारुल कुमारी, आश्वी कुमारी, शौर्य, निष्ठा बड़गवे, तनमय पहाड़ी, ऋषिका बड़गवे आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसीमे, अध्यक्ष मुन्ना भदानी, संजय तर्वे, संतोष कपसीमे, अंकित एकघरा, दिलीप बरहपुरिया, दिलीप अठघरा, दयानंद पवनचौदह, अरविंद एकघरा, ज्योति पहाड़ी, सोनू पहाड़ी, अजय कुमार, राजेश कपसीमे, राहुल कपसीमे, विशाल भदानी, नीरज अठघरा, अरूण सेठ, नितेश कुमार निक्की, राजन भदानी, महिला समिति की अध्यक्ष ललिता भदानी, सचिव सरोज पवनचौदह, अंजलि अठघरा, निशा कपसीमे, कुमकुम भदानी व अंजना भदानी आदि ने अहम भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मां मथुरासिनी महोत्सव का समापन
Advertisement
![file_2024-04-04T14-15-23](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/file_2024-04-04T14-15-23.jpeg)
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई .
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition