कोडरमा. अनुमंडल पदाधिकारी सह नीलाम पत्र पदाधिकारी रिया सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में नीलाम पत्र वादों की राशि वसूली एवं निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक की़ इस दौरान नीलाम पत्र वादों की राशि वसूली के लिए बकायेदारों के विरुद्ध वारंट करने का निर्णय लिया गया़ साथ ही बकाया वसूली व नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया गया़ एसडीओ ने पुराने नीलाम पत्र वादों की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की़ बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक निवास कुमार, प्रधान लिपिक उदय शंकर बख्शी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है