चंदवारा. थाना क्षेत्र के जामू खाड़ी के पास गुरुवार देर शाम सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के शव के साथ रोड जाम व पुलिस पर पथराव करने के मामले में केस दर्ज किया गया है़ सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे चंदवारा सीओ अशोक कुमार भारती के आवेदन के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को नामजद बनाते हुए 150-250 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है़ हालांकि, पुलिस नामजद बनाये गये आरोपियों का नाम बताने से बच रही है़ इस बीच शुक्रवार को मृतक 50 वर्षीय फुलांगी सिंह (पिता स्व बुधन सिंह, निवासी जामू खाड़ी) का अंतिम संस्कार किया गया़ पुलिस पर पथराव की घटना के बाद गांव में एक तरह से सन्नाटे का आलम है़ पुलिस की कार्रवाई के डर से अधिकतर लोग गांव से बाहर हैं. ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम को मदनगुंडी स्थित पेट्रोल पंप के पास ऑटो में कार ने टक्कर मार दी थी़ इस हादसे में ऑटो पर सवार आठ लोगा घायल हो गये थे़ घायल फुलांगी सिंह की बाद में मौत हो गयी थी़ उसके शव के साथ गुरुवार को शाम चार बजे स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने जामू खाड़ी के पास रांची-पटना रोड को जाम कर दिया था़ घंटों सड़क जाम रही, तो पुलिस ने जाम हटाने के लिए दबाव बढ़ाया़ इस बीच पुलिस पर पथराव हो गया, तो लाठीचार्ज किया गया़ घटना में थाना प्रभारी अरविंद कुमार, पुलिस जवान राजेश कुमार व अन्य घायल हो गये थे़ बाद में एसडीओ, एसडीपीओ व भारी पुलिस बल ने सड़क जाम हटाया. घटना के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज किया है़ घटना का कवरेज कर रहे पत्रकार के साथ मारपीट : इधर, जामूखाड़ी में ग्रामीणों द्वारा की गयी सड़क जाम व बाद में हुए पथराव, लाठीचार्ज का कवरेज कर रहे एक दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ मारपीट का भी मामला सामने आया है़ घटना को लेकर पीड़ित पत्रकार मंटू कुमार सोनी (पिता प्रदीप सोनार, निवासी चंदवारा) ने थाना में आवेदन दिया है़ आवेदन में एसकेवाई झींगा लाइन होटल के मालिक कृष्णा यादव पर भीड़ को भड़का कर मोबाइल छीनवाने, बाइक क्षतिग्रस्त कराने व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है़ आवेदन में कहा गया है कि सड़क जाम की सूचना पर जब मैं वहां समाचार संकलन के लिए पहुंचा, तो इस बीच मामला बिगड़ गया़ इसका वीडियो बनाते देख ग्रामीणों में शामिल कृष्णा यादव ने अज्ञात ग्रामीणों से बोल कर एवं भड़का कर मेरा मोबाइल छीनवा दिया़ कृष्णा यादव के ही कहने पर कुछ ग्रामीणों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी. भागने के क्रम में मेरी बाइक (जेएच-12एन-9237) को क्षतिग्रस्त कर दिया गया़
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
पुलिस पर हुृए पथराव मामले में केस दर्ज
Advertisement
![koderma junction](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/koderma-junction.jpg)
हादसे में ऑटो पर सवार आठ लोग घायल हो गये थे़
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition