16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:20 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandKhunti120 प्रवासी मजदूर लौटे

120 प्रवासी मजदूर लौटे

- Advertisment -

खूंटी : विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है. रविवार को कुल 120 प्रवासी मजदूरों को वापस लाया गया. सभी का बिरसा काॅलेज स्टेडियम में स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके बाद रेड जोन से वापस लौटे नौ मजदूरों को सरकारी कोरेंटिन सेंटर व 111 को होम कोरेंटिन में भेज दिया गया है.

वापस आये मजदूरों में रनिया प्रखंड के हिमाचल प्रदेश से नौ, गुजरात से चार, गोवा से 23, अंडमान से दो, नई दिल्ली, आसाम व ओड़िशा से एक-एक, झारखंड के रांची से दो मजदूर, अड़की के केरल से एक, कर्रा प्रखंड के केरल से एक, हिमाचल प्रदेश से 14, बिहार से एक और पश्चिम बंगाल से चार, खूंटी प्रखंड के हिमाचल प्रदेश से दो, केरल से तीन, पलामू, हजारीबाग, मनोहरपुर से एक-एक, रांची व बोकारो से दो-दो, गुजरात

उत्तर प्रदेश से एक-एक, मुरहू प्रखंड के उत्तर प्रदेश से दो, केरल से दो, हिमाचल प्रदेश से पांच, शिमला से तीन, हरियाणा से दो, पश्चिम बंगाल से दो व गोवा से तीन, तोरपा प्रखंड के केरल से तीन, महाराष्ट्र से दो, तमिलनाडु से दो, उत्तर प्रदेश से तीन, हिमाचल प्रदेश से पांच व रांची से एक प्रवासी मजदूर लौटे हैं.

Posted by : Pritish Sahay

खूंटी : विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है. रविवार को कुल 120 प्रवासी मजदूरों को वापस लाया गया. सभी का बिरसा काॅलेज स्टेडियम में स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके बाद रेड जोन से वापस लौटे नौ मजदूरों को सरकारी कोरेंटिन सेंटर व 111 को होम कोरेंटिन में भेज दिया गया है.

वापस आये मजदूरों में रनिया प्रखंड के हिमाचल प्रदेश से नौ, गुजरात से चार, गोवा से 23, अंडमान से दो, नई दिल्ली, आसाम व ओड़िशा से एक-एक, झारखंड के रांची से दो मजदूर, अड़की के केरल से एक, कर्रा प्रखंड के केरल से एक, हिमाचल प्रदेश से 14, बिहार से एक और पश्चिम बंगाल से चार, खूंटी प्रखंड के हिमाचल प्रदेश से दो, केरल से तीन, पलामू, हजारीबाग, मनोहरपुर से एक-एक, रांची व बोकारो से दो-दो, गुजरात

उत्तर प्रदेश से एक-एक, मुरहू प्रखंड के उत्तर प्रदेश से दो, केरल से दो, हिमाचल प्रदेश से पांच, शिमला से तीन, हरियाणा से दो, पश्चिम बंगाल से दो व गोवा से तीन, तोरपा प्रखंड के केरल से तीन, महाराष्ट्र से दो, तमिलनाडु से दो, उत्तर प्रदेश से तीन, हिमाचल प्रदेश से पांच व रांची से एक प्रवासी मजदूर लौटे हैं.

Posted by : Pritish Sahay

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें