डुमरिया में चला मतदाता जागरुकता अभियान
स्वीप के तहत शनिवार को डुमरिया पंचायत परिसर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया.
फतेहपुर. स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को डुमरिया पंचायत परिसर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मतदाताओं को चुनाव में सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया. शपथ ग्रहण अभियान भी चलाया गया. शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की गयी. 01 जून को अपने घरों और आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की. मौके पर बीपीआरओ हरिपद रूईदास, मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक राजकिशोर यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है