किला मैदान के पास बना डीलक्स शौचालय पड़ा बेकार

नगर के किला मैदान में लाखों रुपये की राशि से बना डीलक्स शौचालय अनुपयोगी बन गया है. स्वच्छता के उदेश्य से बनाया गया बड़ी राशि से शौचालय अस्वच्छता का शिकार खुद बन गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:05 PM

बक्सर. नगर के किला मैदान में लाखों रुपये की राशि से बना डीलक्स शौचालय अनुपयोगी बन गया है. स्वच्छता के उदेश्य से बनाया गया बड़ी राशि से शौचालय अस्वच्छता का शिकार खुद बन गया है. नगर परिषद से स्वच्छता को लेकर बनाया गया था. जिससे आवश्यकता होने पर लोग खुले में शैच व यूरिन का त्याग नहीं करें. इस डीलक्स शौचालय का उपयोग कर सकें. लेकिन नगर परिषद ने शौचालय को इतना गंदा बना दिया है कि उस शौचालय का उपयोग करना तो दूर उसके पास पहुंचना भी काफी कठिन होगा. शैचालय परिसर व 11वीं सदी की ऐतिहासिक किला नगर परिषद का कचरा निस्तारण केंद्र बना हुआ है. जिसके कारण शैचालय के चारों तरफ कचरा का पहाड़ खडा हो गया है. जहां पहुंचना ही कठिन है. इससे लाखों रूपये खर्च के बाद भी शौचालय अनुपयोगी बन गया है. जिसके कारण आस-पास किला मैदान में ही लोग मल व यूरिन त्याग कर परिसर को गंदा कर रहे है. करीब 12 लाख की राशि से शौचालय का हुआ है निर्माण जिले के साथ नगर की स्वच्छता को लेकर नगर परिषद भी जोर शोर से अभियान चला रहा है. जिससे नगर को स्वच्छ रखा जा सके. इस दौरान नगर की स्वच्छता में नगर परिषद ने अपना स्थान भी बनाया है. लेकिन नगर की स्वच्छता में स्थान पाने वाले बक्सर नगर परिषद की इस कार्यशैली से स्वच्छता रैंकिंग पर निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा. नगर की स्वच्छता की रैंकिंग गिर सकता है. वहीं आम नागरिकों की पैसे का शौचालय निर्माण पर नगर परिषद ने भारी भरकम राशि खर्च किया है. जो बेकार एवं अनुपयोगी साबित हो रहा है. त्योहारों के समय होती है लोगों को परेशानी बक्सर नगर धार्मिक महता वाला स्थान है. जहां रामरेखाघाट पर मुंडन एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के समय किला मैदान ही पार्किंग स्थल बन जाता है. जिससे लोगों को मल व यूरिन त्याग को लेकर परेशानी होती है. इस दौरान श्रद्धालुओं का काफी समय तक नगर व किला के आस-पास रूकना होता है. ऐसे में शौचालय की सुविधा नहीं मिलने के कारण लोग बाहर ही मल व यूरिन त्याग को लेकर मजबूर हो जाते है. जिससे किला मैदान परिसर में गंदगी फैल जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version