नाला. जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तर पर 18 दिसंबर बुधवार को किया जाना है. इसी के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में भी शिविर लगाया जायेगा. इस दौरान आम नागरिकों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायतों, समस्याओं पर प्रखंड कार्यालय एवं थाना, शाखा के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर निष्पादन किया जायेगा. प्रखंड के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भाग लेकर आम नागरिकों के समस्याओं का निष्पादन करेंगे. यह जानकारी थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने दी. नागरिकों से आग्रह किया है कि अपने आस-पास, गांव-मोहल्लों के नागरिक जिनकी कोई समस्या, शिकायत है तो वे 18 दिसंबर बुधवार 11:00 बजे पूर्वाह्न उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है