Nala Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: काजू की खेती के लिए मशहूर नाला विधानसभा झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में एक है. जामताड़ा जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में देवेश्वर धाम व सिंह वाहिनी मंदिर जैसे प्रमुख देवस्थल हैं. पिछली बार इस विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने जीत दर्ज की थी.
नाला विधानसभा सीट पर सीपीआई का 9 बार रहा कब्जा
नाला विधानसभा राजनीतिक दृष्टिकोण से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) का गढ़ रहा है. सीपीआई के नेता डॉक्टर विशेषण खां लंबे समय तक यहां के विधायक रहे. उन्होंने 9 बार इस सीट से विधानसभा का चुनाव जीता. इसके बाद एक बार कांग्रेस ने के उम्मीदवार ने उन्हें पराजित किया. अब इस सीट पर झामुमो का कब्जा है. झामुमो और कांग्रेस अब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
![Nala Vidhan Sabha: नाला में 2009 को छोड़ कभी नहीं हारे झामुमो के रवींद्रनाथ महतो 1 Nala Vidhan Sabha Rabindra Nath Mahto Jharkhand Assembly Election](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/nala-vidhan-sabha-rabindra-nath-mahto-jharkhand-assembly-election-1024x683.jpg)
2019 के चुनाव में नाला से जीते रवींद्रनाथ महतो
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच था. झामुमो ने रवींद्रनाथ महतो को मैदान में उतारा, तो भाजपा ने सत्यानंद झा बाटुल को खड़ा किया. झामुमो ने 61356 (34.97 प्रतिशत) मत हासिल कर भाजपा के उम्मीदवार बाटुल को पराजित कर दिया. भाजपा को यहां 57836 (32.96 प्रतिशत) वोट मिले. इस चुनाव में नाला निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 223179 थी. 175462 यानी 78.62 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
![Nala Vidhan Sabha: नाला में 2009 को छोड़ कभी नहीं हारे झामुमो के रवींद्रनाथ महतो 2 Nala Vidhan Sabha Rabindra Nath Mahato Jharkhand Assembly Election](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/nala-vidhan-sabha-rabindra-nath-mahato-jharkhand-assembly-election-1024x683.jpg)
2014 में रवींद्रनाथ महतो ने नाला में दर्ज की थी जीत
नाला विधानसभा सीट से वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 206648 थी. 166578 (80.61 प्रतिशत) मतदाताओं ने वोट डाले थे. वर्ष 2014 में नाला सीट से झामुमो ने जीत हासिल की. इस सीट पर झामुमो की ओर से रवींद्र नाथ महतो और भाजपा से सत्यानंद झा बाटुल मैदान में उतरे थे. रवींद्रनाथ महतो को 56131 (33.70 प्रतिशत) वोट मिले. सत्यानंद झा बाटुल को 49116 (29.49 प्रतिशत) मत मिले.
![Nala Vidhan Sabha: नाला में 2009 को छोड़ कभी नहीं हारे झामुमो के रवींद्रनाथ महतो 3 Satyanand Jha Batul Jharkhand Assembly Election](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/satyanand-jha-batul-jharkhand-assembly-election-1024x683.jpg)
2009 के चुनाव में जीते भाजपा के सत्यानंद झा बाटुल
वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 182885 थी. इसमें से 121478 यानी 66.42 प्रतिशत ने मतदान में भाग लिया. इस वर्ष नाला सीट पर मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच थी. जीत भाजपा के हाथ लगी. भाजपा के उम्मीदवार सत्यानंद झा बाटुल ने 38119 (31.38 प्रतिशत) वोट हासिल कर झामुमो के रवींद्रनाथ महतो को पराजित कर दिया. रवींद्रनाथ को 34171 (28.13 प्रतिशत) वोट मिले.
2005 में रवींद्रनाथ महतो ने सत्यानंद झा बाटुल को हराया
वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में नाला से झामुमो उम्मीदवार रवींद्रनाथ महतो ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 30847 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा बाटुल को 29725 वोट मिले थे. वह दूसरे स्थान पर रहे. इस विधानसभा चुनाव में नाला निर्वाचन क्षेत्र में 102827 लोगों ने लोकतंत्र के पर्व में भाग लिया.
Also Read
Jharkhand Assembly Election: भाजपा ने लगातार 3 बार जीता राजमहल, अनंत ओझा 2 बार बने विधायक
घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन