झामुमो कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो को किया याद

झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो की 74वीं जयंती नगर में झामुमो की ओर से मनाई गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:28 PM
an image

मिहिजाम. झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो की 74वीं जयंती नगर में झामुमो की ओर से मनाई गयी. शहीद निर्मल महतो चौक पर उनकी प्रतिमा पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. झामुमो जिला उपाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव ने कहा कि यह कार्यक्रम इस स्थल पर प्रथम बार आयोजित हो रही है. आने वाले समय में वृहद तौर यहां कार्यक्रम का आयोजन होगा. शहीद निर्मल महतो का जन्म 1950 में हुआ था. छात्र आंदोलन से ही झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलन में शामिल हुए थे. कहा इनके द्वारा जो प्रेरणा दी गयी है इसका पालन किया जायेगा. मौके पर बंटू आईजक, विष्णुदेव मुर्मू, महेंद्र टुडू, मदन मरांडी, किंकर राय, कामेश्वर तिवारी, सूरज रवानी, रसीद रहमान, ईशाद आलम, सुरेंद्र साव, राजू सिंह, आसिफ खान, कुंदन कुमार, सुबोध कुमार, रोबिन कुमार, इम्तियाज, कैलाश पंडित आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version