अर्पणा व दीपाली आंगनबाड़ी सहायिका चयनित

आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर मंगलवार को शिवराम एवं गायसावड़ा में आमसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:17 PM
an image

कुंडहित. आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर मंगलवार को शिवराम एवं गायसावड़ा में आमसभा हुई. इस अवसर पर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ जमाले राजा, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, मुखिया शंकर कोड़ा मौजूद थे. पर्यवेक्षिका ने आमसभा में सहायिका चयन को लेकर ग्रामीणों को चयन प्रक्रिया के बारे में बताया. इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया. शिवराम गांव में एक ही उम्मीदवार ने अपना दावा पेश किया. एक ही उम्मीदवार होने के कारण सर्वसम्मति से अर्पणा पाल को चयनित कर लिया गया. वहीं गायसावड़ा में सहायिका के लिए अनिमा गोराई, दीपाली गोराई, दीपाली कुमारी, श्रावणी भंडारी, बनलता गोराई, सुनीता पाल, ममता गोराई व तुलावती सहित कुल आठ उम्मीदवारों ने अपना दावा पेश किया. उम्मीदवारों के योग्यता की समीक्षा के क्रम में शैक्षणिक अंक अधिक होने के कारण दीपाली कुमारी को सहायिका चयन किया गया. मौके पर पर्यवेक्षिका सबीना हेंब्रम, निर्मला हेंब्रम, लता किरण किस्कू, शिक्षक विमल चंद्र दास, वार्ड सदस्य मोहन मंडल, एएनएम मर्शिला हांसदा मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version