ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था करें दुरुस्त : बीडीओ
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की नारायणपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बैठक हुई.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-19T17-05-08-1024x461.jpeg)
नारायणपुर. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की नारायणपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मुरली यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत बीडब्ल्यूएससी पर चर्चा की गयी. स्वच्छता से संबंधित चल रहे कार्यक्रम के बारे में सभी जलसहियाओं को जानकारी दी गयी. ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन से संबंधित पत्र जमा करने के लिए सभी जलसहियाओं को दिशा निर्देश दिया. 15वें वित्त/ मनरेगा में समन्वय स्थापित कर 30 प्रतिशत योजनाओं को ग्रामसभा कर योजना पोर्टल पर चढ़ने का दिशा-निर्देश दिया गया. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छूटे हुए योग्य लाभुकों को चिह्नित कर सर्वे प्रपत्र में भरकर दो दिनों में जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर जेइ संतोष कुमार महतो, बीएओ, बीपीआरओ सहित प्रखंड समन्वयक लाल मोहम्मद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है