गृहमंत्री की बाबा साहेब पर की गयी टिप्पणी निंदनीय : जिलाध्यक्ष
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित साह की टिप्पणी अशोभनीय है. उक्त बातें सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय दुबे ने कही.
जामताड़ा. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित साह की टिप्पणी अशोभनीय है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. उक्त बातें सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय दुबे ने कही. उन्होंने कहा कि आज भाजपा वाले जिस कानून व संविधान की दुहाई दे रहे हैं वह बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान की बदौलत ही संभव हो सका. यदि देश में संविधान नहीं होता तो आज अमित शाह देश के गृहमंत्री ना होते. कहा अडाणी के मुद्दे से देश की जनता का ध्यान भटकाने के उद्देश्य भाजपा वाले कभी बाबा साहेब पर अभद्र टिप्पणी करते हैं तो कभी राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की साजिश करते हैं. वहीं, जिला प्रवक्ता इरर्शादुल हक आरसी ने कहा कि कानून की किताब आज जो आप पढ़ रहे हैं यह बाबा साहेब की ही देन है. पूरब से पश्चिम तक देश आज एकजुट है तो संविधान ही इस एकजुटता का सूत्रधार है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह को देश से मांफी मांगना चाहिए. वरना कांग्रेस देशभर में सड़क से सदन तक अपना विरोध दर्ज करेगा और उनके इस्तीफे की मांग करेगी. कांग्रेस नेता नंदकिशोर सिंह ने कहा कि भारत के गृहमंत्री आज अपने बयानों के जरिए बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि यदि देश में लोकतंत्र न होता तो आज वह गृह मंत्री के पद पर आसीन न होते. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है