डोभा से शव बरामदगी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
मिहिजाम के जियाजोरी गांव स्थित कुलडंगाल में मंगलवार को एक डोभा से बरामद शव मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-19T17-05-50-768x1024.jpeg)
मिहिजाम. मिहिजाम के जियाजोरी गांव स्थित कुलडंगाल में मंगलवार को एक डोभा से बरामद शव मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी मृतक के रिश्तेदार हैं. मृतक की पहचान बिगलन सोरेन जियाजोरी गांव निवासी के तौर पर हुई थी. गिरफ्तार आरोपी रंजन सोरेन व राजेश सोरेन पिता-पुत्र हैं. इस मामले में मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि करीब दो सप्ताह पूर्व गोतिया के साथ जमीन विवाद को लेकर झगडा हुआ था. उन लोगों ने खेत नहीं जोतने देने व जान से मारने की धमकी दी थी. मृतक कई दिनों से गायब था. परिजनों ने सोचा शायद किसी रिश्तेदार के पास चला गया है, लेकिन मंगलवार को डोभा से शव मिलने पर मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की. पुलिस ने सड़ा हुआ शव कुलडंगाल स्थित एक डोभा से बरामद किया था. मृतक के कमर और गले में रस्सी बंधी हुई थी. पुलिस ने दोनोंं आरोपियों को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है