18.1 C
Ranchi
Saturday, March 1, 2025 | 02:46 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

XAT 2023 Score Card: जैट का नया स्कोरकार्ड जारी, अगले चरण के लिए झारखंड के 100 उम्मीदवारों का हुआ चयन

Advertisement

XAT 2023 Score Card: जमशेदपुर में इस बार शहर के 30 जबकि झारखंड के 100 उम्मीदवारों का चयन अगले चरण के लिए किया गया है. करीब 5,000 उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए कॉल जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

XAT 2023 Score Card: द जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट की ओर से लिया गया जैट (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) का अपडेटेड रिजल्ट रविवार की शाम जारी किया गया. रिजल्ट में पूर्व की त्रुटियों को दूर किया गया था. इस बार शहर के 30 जबकि झारखंड के 100 उम्मीदवारों का चयन अगले चरण के लिए किया गया है. करीब 5,000 उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए कॉल जायेगा. ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू राउंड के बाद अंतिम रूप से उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. टॉप स्कोरर को एक्सएलआरआइ जमशेदपुर व दिल्ली में जबकि अन्य विद्यार्थियों को देश के अलग-अलग बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिलेगा. जैट का स्कोर कार्ड 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड होगा. एक आकलन के मुताबिक एक्सएलआरआइ जमशेदपुर व दिल्ली में एडमिशन के लिए कटऑफ 94 पर्सेंटाइल होने की संभावना है. परीक्षा आठ जनवरी को हुई थी. इसके लिए 98,242 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

गणित -अंग्रेजी के चार प्रश्नों का अंक जोड़े बिना जारी कर दिया था रिजल्ट. एक्सएलआरआइ समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए जारी रिजल्ट में त्रुटि मिलने के बाद रिजल्ट को वेबसाइट से हटा दिया गया है. परीक्षार्थियों के अनुसार मैथ क्वांटम में तीन और अंग्रेजी में एक प्रश्न का अंक स्कोर कार्ड में जोड़ा ही नहीं गया था. हालांकि जैट के चेयरपर्सन प्रो. विश्व वल्लभ ने कहा कि भूलवश ग्रेस मार्क्स नहीं जोड़ा गया था.

रिया सावा के घट गये .4 परसेंटाइल, शहर में सर्वाधिक 98.92 मिले

अपडेटेड रिजल्ट में कई विद्यार्थियों के पर्सेंटाइल घट गये तो कुछ के बढ़ गये. शनिवार को जारी रिजल्ट में शहर की रिया सावा को जहां 98.96 पर्सेंटाइल हासिल थे, वहीं रविवार को जारी रिजल्ट में उसे 98.92 पर्सेंटाइल मिले. रिया सावा को शहर में सर्वाधिक अंक हासिल हुए हैं. हालांकि इसी शहर के शिक्षक से ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले रांची के मोहित तुलस्यान को सर्वाधिक 99.56 पर्सेंटाइल हासिल हुए.

कैरियर लांचर की अक्शिता को मिला 98.67. शैक्षणिक संस्थान करियर लांचर की छात्रा अक्शिता को 98.67 पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं. वहीं, संस्थान के शाश्वत वर्मा को 95.42 पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं. डायरेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि अब अगले राउंड के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे फोकस्ड तरीके से लग जाने की जरूरत है.

टाइम के विद्यार्थियों को मिले पर्सेंटाइल

  • रिया सावा 98.92

  • वैष्णवी श्रृंगी 98.09

  • पुष्कर कुमार 98.85

  • दिशांक आर्यन 98.44

  • रमन प्रसाद 97.07

  • अंकित पसायत 96.44

  • मृणाल मनीष 95.25

  • अक्षत अग्रवाल 94.89

  • अभिजीत सरकार 94.21

  • रथिन झा 93.97

  • अभिषिक्ता 91.44

  • मुक्ति मृणाल 92.70

  • तनय रंजन 92.54

  • अर्चिष्मान बागची 91.59

इन कोर्स में दाखिला

  • बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम (बीएम)

  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम (एचआरएम)

  • जेनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम (जीएमपी)

  • फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम)

  • एक्सएलआरआई-रटगर्स डबल मास्टर्स प्रोग्राम

एमबीए देता है एक्सट्रा एक्सपोजर

मानगो की रिया सावा ने 98.92 प्रतिशत अंक के साथ पहले प्रयास में जैट क्लीयर किया है. डीएवी बिष्टुपुर से स्कूलिंग और बीआइटी मेसरा से इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक से इंजीनियरिंग करने वाली रिया वर्तमान में आइबीएम कंपनी में कार्यरत हैं. रिया का मानना है यह मल्टी स्किल का वक्त है. अच्छे ऑफर, अच्छी सैलेरी और बड़े पद तक पहुंचने के लिए इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई होना जरूरी है. रिया के पिता राजेंद्र सावा बिजनेस जबकि मां संगीता सावा गृहिणी हैं. उन्होंने कहा कि 2020 में जॉब में आयी और एमबीए पर फोकस बना कर रखा और टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई करते हुए सफलता हासिल की.

Also Read: रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब घर बैठे मिलेगा एडमिट कार्ड, OMR शीट पर ली जायेगी परीक्षा
मैनेजमेंट से मल्टी स्किल होने का अवसर

बिरसानगर जोन नंबर पांच के शाश्वत वर्मा जैट 2023 में 95.42 अंक लाकर सफलता हासिल की है. शाश्वत वर्तमान में मारुति सुजूकी (गुड़गांव) में कार्यरत हैं. बीआइटी मेसरा से मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले शाश्वत ने बताया इंजीनियरिंग के बाद मैनेजमेंट करने से मल्टी स्किल होने का अवसर मिलता है और प्रोडक्शन से लेकर मार्केटिंग तक की जानकारी होती है. इससे प्रमोशन मिलता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर