25.2 C
Ranchi
Thursday, March 6, 2025 | 06:02 pm
25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बारिश नहीं हुई तो जमशेदपुर में हो सकता है जलसंकट, जुस्को पर बढ़ेगा 1 लाख लीटर पानी सप्लाई का लोड

Advertisement

टाटा स्टील यूआइएलएस शहर व कंपनी कमांड एरिया के 49,700 घरों में प्रतिदिन 213 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी की सप्लाई करता है. इसके अतिरिक्त 20 से 30 हजार लीटर टैंकर से सप्लाई होती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर, विकास श्रीवास्तव: जनवरी व फरवरी में बारिश नहीं होने का असर बस्ती इलाकों में दिखने लगा है. भू-जलस्तर सामान्य से 30 से 50 फुट नीचे जा चुका है. इसे लेकर टैंकर से पानी सप्लाई की मांग बढ़ गयी है. यही स्थिति रही, तो अप्रैल के अंत व मई से जुस्को पर अतिरिक्त एक लाख लीटर प्रतिदिन टैंकर से पानी सप्लाई की मांग बढ़ जायेगी. वर्तमान में टाटा स्टील यूआइएलएस शहर व कंपनी कमांड एरिया के 49,700 घरों में प्रतिदिन 213 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी की सप्लाई करता है.

इसके अतिरिक्त 20 से 30 हजार लीटर टैंकर से सप्लाई होती है. इसके अलावा अलग-अलग आयोजनों के लिए निजी तौर पर टैंकर से पानी की मांग रहती है. वहीं गर्मी में बागबेड़ा व अन्य कुछ बस्तियों में 60 से 70 हजार लीटर पानी टैंकर के माध्यम से सप्लाई होती है. वर्तमान स्थिति का आकलन लगाते हुए बताया जा रहा है कि यह मांग एक लाख लीटर तक पहुंच सकता है.

अवैध कनेक्शन, वाशिंग सेंटर और कुछ खटाल संचालक पानी की सबसे अधिक बर्बादी करते हैं. इससे खपत का लोड बढ़ रहा है. दूसरी ओर पानी खपत के मामले में शहर के लोग ज्यादा खर्चिला हैं. टाटा स्टील यूटिलिटि एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की ओर से पिछले दिनों एक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर दी गयी जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय औसत से ज्यादा पानी की खपत शहर के लोग करते हैं. राष्ट्रीय औसत के अनुसार प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 130 लीटर पानी की खपत का आंकड़ा है, लेकिन वहीं जमशेदपुर शहर में यह 200 लीटर है. यानी शहर के प्रतिव्यक्ति 70 लीटर ज्यादा पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं या दुरुपयोग कर रहे हैं.

जुस्को कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि नये कनेक्शन देने पर काम चल रहा है. कंपनी अपने लक्ष्य को पूरा करने पर पूरा जोर दे रही है. उन्होंने लोगों से जल संरक्षण का उपाय करने व जल का सदुपयोग करने की अपील की. कहा कि अगर बारिश नहीं हुई, टैंकर के पानी की डिमांड काफी बढ़ सकती है.

कई एरिया में पाइप लाइन बिछाने की हो रही मांग

जुस्को पर पानी के नये कनेक्शन देने का लोड है. कई बस्ती व अपार्टमेंट एरिया में पाइप बिछाने व पानी आपूर्ति का आवेदन पड़ा है. इसमें से जिन इलाकों में कनेक्शन दिया जा सकता है, उसे लेकर वर्कआउट किया गया है. कंपनी ने 2025 तक 10 हजार नये कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है. इसमें भुइयांडीह, बाबूडीह व अन्य कुछ बस्ती शामिल है. इसमें अलावा बिरसानगर से सटे प्रकाशनगर, रॉक गार्डेन अपार्टमेंट व आसपास में पाइपलाइन बिछाने की मांग की गयी है.

अप्रैल आते ही शुरू हो जाती है पानी की किल्लत

शहर से सटे बस्ती एरिया जहां गर्मी आफत बन कर आती है. पानी को लेकर लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. इन इलाकों में बागबेड़ा, कीताडीह, मानगो का जवाहरनगर, शंकोसाई, उलडीह, पारडीह ऊपरी टोला, कुमरुम बस्ती, सोनारी, बागुनहातु, बाबूडीह, परसुडीह शामिल है. इन इलाकों मार्च में ही कुआं, चापाकल का जलस्तर सामान्य से नीचे चला जाता है. अप्रैल आते ही कुआं, चापाकल, सूख जाता है.

बागबेड़ा में टैंकर से सबसे अधिक होती है जलापूर्ति

जुस्को के अनुसार टैंकर से सबसे अधिक पानी की आपूर्ति बागबेड़ा व आसपास की बस्तियों में होती है. गर्मी के दिनों में प्रतिदिन 10 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर का छह से सात बार फेरा लगता है. जो इस बार बढ़ने की आशंका है.

लोगों को है पानी का इंतजार

घरों तक जुस्को की सप्लाई पानी पहुंचे इसका दर्जनों बस्तियों और अपार्टमेंट के लोगों को इंतजार है. कई अपार्टमेंट व बस्तियों से जुस्को के पास आवेदन पड़े हुए हैं. जनप्रतिनिधियों ने भी नये क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का प्रपोजल दिया है. घोड़ाबांधा और मोहरदा जलापूर्ति योजना का संचालन भी जुस्को की ओर से किया जा रहा है. इन क्षेत्रों में भी लगभग 15 से 17 हजार घरों में जलापूर्ति हो रही है. इसके अलावे हजारों आवेदन जुस्को के पास पड़े हुए हैं. खड़ंगाझार और घोड़ाबांधा के लोग तो कई बार जुस्को कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन जुस्को की परेशानी है कि कैपेसिटी से अधिक कनेक्शन देने से आपूर्ति प्रभावित होगी.

पाइप बिछाना बड़ी चुनौती

जुस्को प्राथमिक तौर पर उन नयी बस्तियों में पहले नया कनेक्शन देगी जहां पाइप लाइन बिछा है या बिछाने का काम चल रहा है. वहीं नये आवेदनों या उन बस्तियों का सर्वे भी चल रहा है जहां पाइप लाइन बिछाने का प्रपोजल आया है. उन जगहों पर पाइप लाइन कैसे पहुंचेगा इसको लेकर हर स्तर पर सर्वे जारी है. पाइप लाइन बिछाना बड़ी चुनौती भी है.

पाइप से मिलनेवाले पानी की एक-एक बूंद का करें सदुपयोग

जो लोग भाग्यशाली हैं उनके घरों में सरकार की तरफ से वाटर-सप्लाई का पानी आता है. देखा गया है कि अक्सर लोग लगभग मुफ्त में मिलने वाले इसे पानी को बहुत अधिक बर्बाद करते हैं. चूंकि ये पानी टाइम-टाइम से आता है, इसलिए कई बार लोग टोटी खुली छोड़ कर बाकी काम में व्यस्त हो जाते हैं और जब टाइम होता है, तो पानी बस यूं ही गिर कर बहता रहता है. इन लापरवाहियों की वजह से वे एक ही दिन में सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद कर देते हैं.

वाटर ओवरफ्लो अलार्म लगाएं

छतों पर लगी टंकियों से पानी गिरकर बर्बाद होना आम बात है. हमें इसे रोकना होगा और इसके लिए सबसे सरल उपाय है कि हम अपनी टंकी को एक वाटर फ्लो अलार्म से जोड़ दें.

आप निभा सकते हैं अहम भूमिका

  • दाढ़ी बनाते समय, ब्रश करते समय, सिंक में बर्तन धोते समय नल तभी खोलें, जब सचमुच पानी की ज़रूरत हो.

  • गाड़ी धोते समय पाइप की बजाय बाल्टी व मग का प्रयोग करें, इससे काफी पानी बचता है.

  • नहाते समय शॉवर की बजाय बाल्टी एवं मग का प्रयोग करें, इससे काफी पानी की बचत होगी.

  • वाशिंग मशीन में रोज-रोज थोड़े-थोड़े कपड़े धोने की बजाय कपड़े इकट्ठा होने पर ही धोएं.

  • ज्यादा बहाव वाले फ्लश टैंक को कम बहाव वाले फ्लश टैंक में बदलें. संभव हो, तो दो बटन वाले फ्लश का टैंक खरीदें. यह पेशाब के बाद थोड़ा पानी और शौच के बाद ज्यादा पानी का बहाव देता है.

  • जहां कहीं भी नल या पाइप लीक करे, उसे तुरंत ठीक करवायें. इसमें काफी पानी बर्बाद होने से रोका जा सकता है.

  • बर्तन धोते समय भी नल को लगातार खोले रहने की बजाय अगर बाल्टी में पानी भर कर काम किया जाए, तो काफी पानी बच सकता है.

  • सार्वजनिक पार्क, गली, मोहल्ले में जहां कहीं भी नल की टोंटियां खराब हों या पाइप से पानी लीक हो रहा हो, तो तुरंत संबंधित व्यक्ति को सूचना दें. इसमें हजारों लीटर पानी की बर्बादी रोकी जा सकती है.

  • बाग-बगीचों एवं घर के आस पास पौधों में पाइप से पानी देने की बजाय वाटर कैन द्वारा पानी देने से काफी पानी की बचत हो सकती है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर