जमशेदपुर. वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रांत स्तरीय वनवासी खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया. खेलकूद के अंतिम दिन फुटबॉल इवेंट का फाइनल मैच खेल गया. फाइनल में बोकारो की टीम ने सरायकेला-खरसावां को हराकर खिताब अपने नाम किया. खिताब जीतने के साथ ही बोकारो की टीम ने रायपुर में 28-31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. बेस्ट गोलकीपर सरायकेला टीम के अमित मांझी, बेस्ट स्कोरर सरायकेला टीम के गुरुपुरा हेंब्रम, बेस्ट प्लेयर बोकारो टीम के धर्मवीर सोरेन रहे. विजेता टीम को मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने पुरस्कृत किया. मौके पर विनोद उपाध्याय, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, इंद्र अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है