Jamshedpur news.
मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नववर्ष एक जनवरी 2025 की रात रोज की अपेक्षाकृत अधिक सर्द होगी. कनकनी भी बढ़ेगी. अचानक करीब दो डिग्री सेल्सियस तक पारा नीचे जाने का पूर्वानुमान लगाया गया है. सोमवार की रात का तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं एक जनवरी की रात को पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. इधर मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं रात का तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 79%, जबकि न्यूनतम मात्रा 60% दर्ज की गयी.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है