स्थायी समिति के सदस्यों ने शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच के लिए स्कूलों का किया दौरा
जमशेदपुर :
केरुवाडुंगरी ग्राम पंचायत के स्थायी समिति के महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यावरण समिति के सदस्यों ने विभिन्न स्कूलों का दौरा किया गया. सदस्यों ने प्राथमिक विद्यालय चांगिरा व प्राथमिक विद्यालय हाकेगोड़ा में जाकर आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति, बुनियादी ढांचा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौजूदगी, सहायिका की उपस्थिति, शौचालय की स्थिति का जायजा लिया. समिति ने स्कूल के शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. मुखिया कान्हू मुर्मू ने बताया कि सभी स्कूलों में शैक्षणिक स्थिति में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों से भी सहयोग मांगा जा रहा है. इस अवसर पर मुखिया कान्हू मुर्मू, लक्ष्मी हेंब्रम, पानोसोती मार्डी व अन्य मौजूद थे.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है