जमशेदपुर :
जिले में 21 अगस्त से बीसीजी (बैसिल कैलमेट-गुएरिन) टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिला उपायुक्त कार्यालय से होगी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश केसरी ने बताया कि 21 अगस्त को इस अभियान की शुरुआत हो जायेगी, उसके बाद जिले में सभी जगहों पर 30 अगस्त से सुचारु रूप से टीका देने का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिनका लिस्ट में नाम नहीं है या सर्वे के दौरान छूट गये हैं, वे लोग शिविर में आकर वैक्सीन ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक जगह पर 70 मरीज हैं, तो उनके लिए एक शिविर व उससे ज्यादा है, तो दो शिविर लगाकर टीका दिया जायेगा. यह टीका 18 साल से अधिक उम्र के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को टीका लगाया जायेगा.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है