20.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 09:37 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Sarkari Naukari: पूर्वी सिंहभूम में 2100 से अधिक टीचर्स की होगी बहाली, रोस्टर हुआ तैयार

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में टीचर्स की जल्द वैकेंसी निकलने वाली है. पांचवीं कक्षा तक के लिए 910 और छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 1226 पद सृजित किये गये हैं. इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक ने विषयवार रिक्त पदों पर रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में शिक्षकों की बहाली के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (School Education & Literacy Department) ने जिला शिक्षा अधीक्षक (District Education Superintendent) को पत्र लिखकर विषयवार रिक्त पदों पर रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयार रोस्टर के अनुसार जिले में 2136 शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं.

2136 शिक्षकों की होगी बहाली

इनमें पहली से पांचवीं क्लास के लिए 910 पद, जबकि छठी से आठवीं क्लास तक के लिए 1226 नये पद सृजित किये गये हैं. आने वाले दिनों में इन पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार, छठी से आठवीं तक में विज्ञान के 409 पद, कला के 409 पद जबकि भाषा के लिए 408 पदों का सृजन किया गया है.

कैसे होगी बहाली, स्थिति स्पष्ट नहीं

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश के आलोक में विभिन्न जिलों में आरक्षण के आधार पर पद सृजित करने को कहा गया है. इसी आलोक में यह तैयारी जिला स्तर पर की गयी है. उसके बाद यह आरक्षण रोस्टर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पास भेजा जायेगा. हालांकि राज्य में उक्त पदों पर किस प्रकार से बहाली होगी, इसे फिलहाल तय नहीं किया गया है. पूर्व में उम्मीदवारों की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार कर बहाली होने के साथ ही लिखित परीक्षा के आधार पर भी बहाली हो चुकी है. हालांकि इस बार बहाली का क्या पैमाना होगा, इसे आने वाले दिनों में तय किया जायेगा.

Also Read: झारखंड में सुखाड़ को लेकर सरकार गंभीर, CM हेमंत बोले- किसानों की वास्तविक स्थिति जानने पहुंचेंगे उनके पास

शिक्षकों के पद सृजित

पहली से पांचवीं में कितने पद
केटेगरी : आरक्षण (प्रतिशत में) : पद

अनुसूचित जाति  : 04 : 36
अनुसूचित जनजाति : 28 : 255
अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 10 : 91
पिछड़ा वर्ग : 08 : 73
अनारक्षित : 50 : 455

छठी से आठवीं में कितने पद
केटेगरी : आरक्षण (प्रतिशत में) : पद

अनुसूचित जाति : 04 : 48
अनुसूचित जनजाति : 28 : 345
अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 10 : 123
पिछड़ा वर्ग : 08 : 96
अनारक्षित : 50 : 614

ट्रांसफर-पोस्टिंग पर 250 शिक्षकों का दावा-आपत्ति

शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सूची सार्वजनिक करने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से दावा व आपत्ति मांगी थी. सोमवार की शाम पांच बजे तक जिले के 250 शिक्षक-शिक्षिकाअों ने दावा व आपत्ति जतायी.  इनमें अधिकतर ने बताया कि उनकी डेट अॉफ बर्थ में गड़बड़ी हो गयी है. किसी की डेट अॉफ ज्वाइनिंग में गड़बड़ी हुई है. किसी शिक्षक के विषय में तो किसी स्कूल के यूनिट में गड़बड़ी हुई है. उक्त सभी त्रुटियों को दूर करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक की अोर से दो दिवसीय बैठक बुलायी गयी है. जिसमें सभी बीइइअो को शामिल होने को कहा गया है. मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में छह ब्लॉक के बीइइअो को तलब किया गया है. वे शिक्षक-शिक्षिकाअों के दावा-आपत्ति की जांच कर उसे दुरुस्त करेंगे. बुधवार को भी बैठक होगी. गौरतलब है कि जिले में 3600 शिक्षक-शिक्षिकाअों की बहाली होनी है, इसे लेकर विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ट्रांसफर- पोस्टिंग में कोई त्रुटि न हो, इसे लेकर पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की पहल की जा रही है.

Also Read: झारखंड आंदोलनकारी आलोक लकड़ा का हुआ अंतिम संस्कार, प्रभाकर तिर्की के साथ किये थे जोरदार आंदोलन

रिपोर्ट : संदीप सावर्ण, जमशेदपुर.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें