जमशेदपुर. आररवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित फ्रॉलिक (वार्षिक खेलकूद) का समापन सोमवार को हुआ. प्रतियोगिता के दौरान आयोजित 100 मीटर बालक वर्ग में साहिल महतो व बालिका वर्ग में जबा रानी महतो चैंपियन बनी. समापन समारोह में गणमान्य अतिथि के रूप में बिंदा सिंह, लायंस क्लब की सीमा बाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, आरवीएस एजूकेशनल ट्रस्ट के सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघन सिंह, शक्ति सिंह, प्राचार्य प्रो डॉ राजेश कुमार तिवारी व अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली सिलिकॉन हाउस ओवरऑल चैंपियन बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है