23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड: प्राइवेट स्कूलों ने नर्सरी-एलकेजी में एडमिशन के लिए निकाले फॉर्म, ऐसे ले सकते हैं नामांकन

Advertisement

नर्सरी, एलकेजी में दाखिले के लिए फॉर्म खरीदने के बाद उसे जमा किया जायेगा. इसके बाद अलग-अलग स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. लॉटरी के जरिये एडमिशन होगा, लेकिन, लॉटरी की प्रक्रिया क्या होगी, यह स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से तय करेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण: शहर के प्राइवेट स्कूलों में इंट्री प्वाइंट ( नर्सरी-एलकेजी ) में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है. अलग-अलग स्कूल में इंट्री प्वाइंट अलग-अलग है. यही कारण है कि स्कूल प्रबंधनों ने बच्चों की उम्र सीमा भी अलग-अलग तय की है. इस साल शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन ही फॉर्म बेच रहे हैं. स्कूल की आधिकारिक साइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर उसे सबमिट करना होगा. अभिभावकों की सहूलियत को लेकर ही यह तैयारी की गयी है. हालांकि, कुछ अभिभावकों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो सकती है, इसे देखते हुए कई प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी फॉर्म बेच रहे हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के आंकड़े के मुताबिक जमशेदपुर में कुल 424 प्राइवेट स्कूलों का संचालन हो रहा है. लेकिन, सिर्फ 65 स्कूल ही ऐसे हैं जहां एडमिशन लेने के लिए अभिभावकों की ओर से विशेष तौर पर फॉर्म की खरीदारी की जाती है. सभी 65 स्कूलों में औसतन 150 सीटों पर एडमिशन होना है. इसके लिए करीब 1 लाख 35 हजार से अधिक फॉर्म भरे जायेंगे. औसतन एक स्कूल में 2050 फॉर्म भरे जायेंगे.

- Advertisement -

जनवरी के तीसरे शनिवार को जारी होगा रिजल्ट

नर्सरी, एलकेजी में दाखिले के लिए फॉर्म खरीदने के बाद उसे जमा किया जायेगा. इसके बाद अलग-अलग स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. लॉटरी के जरिये एडमिशन होगा, लेकिन, लॉटरी की प्रक्रिया क्या होगी, यह स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से तय करेगा. जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से निर्णय लिया गया है कि लॉटरी का रिजल्ट जनवरी 2024 के तीसरे शनिवार को जारी किया जायेगा.

Also Read: झारखंड: खुशखबरी! एक प्राइवेट स्कूल, जहां नहीं देनी होगी एडमिशन फीस

फॉर्म जमा के बाद इस बार से सभी सर्टिफिकेट की होगी जांच

शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों में फर्जी सर्टिफिकेट बना कर एडमिशन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसी वजह से सभी स्कूल प्रबंधन द्वारा इस बार यह तय किया गया है कि नौनिहालों के एडमिशन के फॉर्म जमा करने के बाद लॉटरी में जिन बच्चों का नाम निकल भी जाता है, उन सभी बच्चों के सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र) की जांच करवायी जायेगी.

Also Read: PHOTOS: स्त्री सत्संग सभा की श्रद्धालुओं का जत्था रांची से पहुंचा पंजाब, गुरुद्वारों का किया दर्शन

लोयोला, तारापोर, जेएच तारापोर में पहली बार मिलेगा नर्सरी का फॉर्म

देश में नयी शिक्षा नीति लागू की गयी है. नयी शिक्षा नीति के अनुसार सभी कोटि के स्कूलों में इंट्री प्वाइंट नर्सरी तय की गयी है. उक्त निर्देश के अनुसार, शहर के कई प्राइवेट स्कूलों में इस बार पहली बार नर्सरी से एडमिशन शुरू हो सकेगा. इसमें लोयोला स्कूल बिष्टुपुर, लोयोला स्कूल टेल्को, तारापोर एग्रिको, जेएच तारापोर धतकीडीह जैसे स्कूल शामिल हैं. हालांकि, अभिभावकों की सहूलियत के लिए उक्त स्कूलों में अंतिम बार एलकेजी में भी फॉर्म भरवाए जायेंगे. अगले सत्र से एलकेजी को पूरी तरह से खत्म कर दिया जायेगा.

Also Read: रांची: डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप के बीच नगर आयुक्त से मिले सांसद संजय सेठ, शहर की स्वच्छता का दिया निर्देश

एडमिशन फॉर्म की बढ़ी कीमत, इस साल से 300 रुपये में मिलेंगे

शहर के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए मिलने वाले फॉर्म की कीमत बढ़ा दी गयी है. इस साल 300 रुपये में फॉर्म दिया जायेगा. पिछले साल 250 रुपये में फॉर्म दिया गया था. जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव बी चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले चार वर्षों से 250 रुपये में ही फॉर्म दिया जा रहा है. इस वर्ष 300 रुपये कीमत की जायेगी. इसे लेकर अलग-अलग स्कूल प्रबंधकों से वार्ता की जा रही है.

Also Read: झारखंड: कांग्रेस की जनसुनवाई में पहुंचे फरियादी, मंत्री आलमगीर आलम से सड़क, आवास व जमीन को लेकर लगायी गुहार

कब कहां मिलेगा एडमिशन फॉर्म, क्या होगी बच्चे की उम्र

दयानंद पब्लिक स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कुल सीट- 120

बच्चे की उम्र- 1 अक्तूबर 2020 से 30 सितंबर 2021 के बीच हो जन्म

कब मिलेगा फॉर्म- 17 से 19 अक्तूबर ( ऑफलाइन ), 17 अक्तूबर से 17 नवंबर ( ऑनलाइन )

जमशेदपुर पब्लिक स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

बच्चे की उम्र- एक अप्रैल 2024 तक बच्चे की उम्र तीन से चार साल के बीच हो

कब मिलेगा फॉर्म- 18 सितंबर से 18 अक्तूबर ( ऑनलाइन )

आरएमएस हाई स्कूल खूंटाडीह

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कुल सीट- 80

बच्चे की उम्र- 1 अप्रैल 2024 तक बच्चे की उम्र तीन से चार साल के बीच हो.

कब मिलेगा फॉर्म- 4 अक्तूबर से 18 अक्तूबर ( ऑफलाइन )

डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कुल सीट- 150

बच्चे की उम्र- बच्चे का जन्म 30 सितंबर 2020 से 30 सितंबर 2021 के बीच हो

कब मिलेगा फॉर्म- 2 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2023 तक ( ऑनलाइन )

Also Read: PHOTOS: श्रीकृष्ण की कथा में झूमी सुकुरहुट्टू शबरी बस्ती, बाल रूप में मन मोह रहे थे राधाकृष्ण

गुलमोहर हाई स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कुल सीट- 120

बच्चे की उम्र- 1 जुलाई 2020 से 30 जून 2021 के बीच हो जन्म

कब मिलेगा फॉर्म- 1 अक्तूबर से 15 अक्तूबर ( ऑनलाइन )

संत मेरीज इंग्लिश स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कब से मिलेगा फॉर्म- 3 अक्तूबर से 19 अक्तूबर ( ऑफलाइन ), 1 अक्तूबर से 30 नवंबर तक ऑनलाइन

बच्चे की उम्र- 1 अक्तूबर 2020 से 30 सितंबर 2021 के बीच हो जन्म

कब मिलेगा फॉर्म- बच्चे का जन्म 1 अक्तूबर 2020 से 30 सितंबर 2021 के बीच होनी चाहिए

शिक्षा निकेतन, टेल्को

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कुल सीट- 120

बच्चे की उम्र- बच्चे का जन्म 30 सितंबर 2020 से 1 अक्टूबर 2021 के बीच हो.

कब मिलेगा फॉर्म- 9 अक्तूबर से 16 अक्तूबर

केएसएमएस

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कुल सीट- 200

बच्चे की उम्र- 1 अप्रैल 2024 तक बच्चे की उम्र ढ़ाई साल से साढ़े तीन साल के बीच हो.

कब मिलेगा फॉर्म- ऑनलाइन मिलेगा, अभी तय नहीं हुई है तिथि

Also Read: PHOTOS: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा

नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कुल सीट- 55

बच्चे की उम्र- बच्चे का जन्म सितंबर 2020 से मार्च 2021 के बीच हो.

कब मिलेगा फॉर्म- 25 से 30 सितंबर ( ऑफलाइन ), 25 सितंबर से 19 अक्तूबर ( ऑनलाइन )

तारापोर स्कूल एग्रिको

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

बच्चे की उम्र- नर्सरी के लिए बच्चे का जन्म 31 मार्च 2020 से 30 मार्च 2021 के बीच होनी चाहिए. जबकि एलकेजी के लिए बच्चे का जन्म 31 मार्च 2019 से 30 मार्च 2020 तक होनी चाहिए.

कब मिलेगा फॉर्म- 1 अक्तूबर से 30 अक्तूबर ( ऑनलाइन )

नोट- यहां एलकेजी का भी फॉर्म मिलेगा

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कुल सीट- 120

बच्चे की उम्र- 31 मार्च 2024 तक बच्चे की आयु 3.5 साल तक हो.

कब मिलेगा फॉर्म- 1 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक

केरला पब्लिक स्कूल कदमा

इंट्री प्वाइंट – नर्सरी

कुल सीट- 160

बच्चे की उम्र- 1 अप्रैल 2024 तक 2.5 बजे से 3.5 बजे के बीच

कब से मिलेगा फॉर्म- 10 अक्तूबर से 30 अक्तूबर

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

बच्चे की उम्र- 1 अप्रैल 2024 तक बच्चे की उम्र 2.5 से 3.5 साल के बीच हो.

कुल सीट- 160

कब से मिलेगा फॉर्म- 10 अक्तूबर से 30 अक्तूबर

शेन इंटरनेशनल स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

बच्चे की उम्र- 3 से 3.5 साल के बीच हो.

कब से मिलेगा फॉर्म- 3 अक्तूबर से

नोट- यहां एलकेजी व यूकेजी के लिए भी फॉर्म मिलेगा

केरला पब्लिक स्कूल मानगो

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

उम्र- 1 अप्रैल 2023 तक बच्चे की उम्र 2.5 से 3.5 साल के बीच हो.

कुल सीट- 220

कब से मिलेगा फॉर्म- 10 अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच

एआइडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कब से मिलेगा फॉर्म- 27 सितंबर से 18 अक्तूबर के बीच ( ऑफलाइन व ऑनलाइन )

बच्चे की उम्र- 1 अप्रैल 2024 तक बच्चे की उम्र तीन से चार साल के बीच

ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कब से मिलेगा फॉर्म- 18 अक्तूबर से 30 अक्तूबर ( ऑफलाइन )

बच्चे की उम्र- तीन से चार साल के बीच

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड, सोनारी

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कब से मिलेगा फॉर्म- 4 अक्तूबर से 18 अक्तूबर के बीच

बच्चे की उम्र- 1 अप्रैल 2024 तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कब से मिलेगा फॉर्म- एक अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक ( ऑनलाइन )

बच्चे की उम्र- बच्चे की उम्र अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच हो

बाल्डविन फॉर्म एरिया कदमा

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कब से मिलेगा फॉर्म- 15 अक्तूबर

बच्चे की उम्र- तीन साल

कुल सीट- 80

बारीडीह हाई स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कब से मिलेगा फॉर्म- 25 सितंबर से 10 अक्तूबर ( ऑफलाइन )

जुस्को स्कूल कदमा

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कब से मिलेगा फॉर्म- 9 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक ( ऑफलाइन ), 9 अक्तूबर से 31 अक्तूबर (ऑनलाइन)

बच्चे की उम्र- एक अक्तूबर 2020 से 30 सितंबर 2021 के बीच हो जन्म

जुस्को स्कूल साउथ पार्क

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कब से मिलेगा फॉर्म- 9 अक्तूबर से 19 अक्तूबर ( ऑफलाइन ), 9 अक्तूबर से 31 अक्तूबर ( ऑनलाइन )

बच्चे की उम्र- 1 अक्तूबर 2020 से 30 सितंबर 2021 के बीच हो जन्म

काशीडीह हाई स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

बच्चे की उम्र- 1 अक्तूबर 2020 से 30 सितंबर 2021 के बीच हो जन्म

कब से मिलेगा फॉर्म- 9 अक्तूबर से 19 अक्तूबर ( ऑफलाइन ), 9 अक्तूबर से 31 अक्तूबर ( ऑनलाइन )

लिटिल फ्लावर स्कूल

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

कब मिलेगा फॉर्म- 5 से 14 अक्तूबर

एसएस एकेडमी

इंट्री प्वाइंट- नर्सरी

उम्र- ढ़ाई से साढ़े तीन साल के बीच

फॉर्म कब से मिलेगा- 1 नवंबर से ( ऑफलाइन )

कितनी सीटें- 90

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें