29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जमशेदपुर में बनेगा नया पावर प्लांट और ऑक्सीजन प्लांट, शिफ्ट होंगे कई भवन

Advertisement

आने वाले दिनों में जमशेदपुर का नक्शा पूरी तरह से बदल जायेगा. दरअसल, साकची के पुराने ग्रेजुएट कॉलेज के पास नया पावर हाउस का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, करीम टॉकीज के पास वाले स्थान पर नया ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित हो रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jamshedpur News: आगामी दिनों में जमशेदपुर का नक्शा बदल जायेगा. ऐसा टाटा स्टील के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की वजह से होगा. साकची के पुराने ग्रेजुएट कॉलेज के पास नया पावर हाउस का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, करीम टॉकीज के पास वाले स्थान पर नया ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित हो रहा है. विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत साकची उत्कल एसोसिएशन, रामगढ़िया सभा, बारी क्लब हाउस, पार्क समेत तमाम हिस्से कंपनी के भीतर वाले हिस्से में आ जायेंगे. इन सभी को दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. टाटा स्टील दूरगामी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जेनरल ऑफिस के मेन रोड को बंद कर दिया जायेगा और साकची थाना से बगल वाले रोड को ही मुख्य रोड बना दिया जायेगा.

- Advertisement -

करीम टॉकीज के पास नया ऑक्सीजन प्लांट

टाटा स्टील में हो रहे विस्तारीकरण को देखते हुए करीम टॉकीज के पास वाले स्थान पर नया ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है. नये ऑक्सीजन प्लांट को तैयार करने के लिए लिंडे एजेंसी के अधिकारी और कर्मचारी काम पर लगे हुए है. योजना है कि 2023 तक इस नयी परियोजना को धरातल पर उतार दिया जायेगा. इसको लेकर कर्मचारियों की पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही है. इस इलाके में पहले बारी क्लब हाउस के बागल में पार्किंग का इंतजाम था, जिसको अब अलग इलाके में शिफ्ट किया जा चुका है.

पुराने ग्रेजुएट कॉलेज के पास नया पावर हाउस

टाटा स्टील में नया पावर हाउस बनाया जा रहा है. साकची के पुराने ग्रेजुएट कॉलेज के पास इसको तैयार किया जा रहा है. बिजली की जरूरतों में हो रही बढ़ोतरी और पुराने पावर हाउस के एडऑन यह नया पावर हाउस स्थापित किया जा रहा है, जिसके तहत पहले से ही साकची एरिया में इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. टाटा स्टील के 11 मिलियन टन के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत ही इसका विस्तारीकरण किया गया था, जहां अब नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है. पावर हाउस के आने के बाद जमशेदपुर के साथ ही टाटा स्टील समेत आसपास बिजली की गुणवत्ता और उपलब्धता और बेहतर हो जायेगी.

Also Read: JBVNL: झारखंड में बिजली चोरी करना पड़ेगा भारी, खराब बिलिंग पर गुमला को कार्रवाई करने का दिया आदेश
कई भवन होंगे शिफ्ट होंगे

टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी के ऑक्सीजन प्लांट से सटे हुए एरिया को भी खाली कराने की दूरगामी परियोजना पर काम शुरू किया गया है. इसके तहत साकची उत्कल एसोसिएशन को कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है. इसको लेकर कंपनी प्रबंधन के साथ उत्कल एसोसिएशन के अधिकारियों की बातचीत हो चुकी है. इसकी पुष्टि उत्कल एसोसिएशन के महासचिव तरुण कुमार मोहंती ने की है. उन्होंने बताया कि अभी पहले दौर की बातचीत हुई है. कहां शिफ्ट करना है, कब तक किया जाना है, यह अभी तय नही है.

रामगढ़िया सभा को भी शिफ्ट किया जायेगा. रामगढ़िया सभा के अमरदीप सिंह ने बताया कि प्लांट के नजदीक है और उत्कल एसोसिएशन को खाली करने को कहा गया है तो हम लोगों को भी कहा ही जायेगा. हम लोग देखते है क्या करना है. अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी हम लोगों के पास नहीं आया है. वैसे उसके आगे यानी प्लांट की दीवार से सटे हुए होमगार्ड के शिविर को पहले ही टाटा स्टील खाली करा चुकी है और होमगार्ड शिविर अन्यत्र शिफ्ट हो चुका है.

साकची करीमिया ट्रस्ट के साथ शिफ्टिंग को लेकर विवाद चल रहा था. लेकिन इस विवाद का निबटारा किया जा रहा है. इसको लेकर वार्ता चल रही है. बताया जाता है कि मैनेजमेंट के अधिकारी और करीमिया ट्रस्ट के लोगों के बीच बातचीत हुई है. हालांकि, यह मामला न्यायालय के भी अधीन है.

बंद हो जायेगा जेनरल ऑफिस रोड

टाटा स्टील दूरगामी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. जेनरल ऑफिस के मेन रोड को बंद कर दिया जायेगा और साकची थाना से बगल वाले रोड को ही मुख्य रोड बना दिया जायेगा संभवत: मेन रोड से लेकर बारी क्लब और उत्कल एसोसिएशन से लेकर पूरा एरिया टाटा स्टील के भीतर तक आ जायेगा.

पावर हाउस और ऑक्सीजन प्लांट आ रहा है, अभी शिफ्टिंग को लेकर कोई ठोस स्थिति नहीं है. टाटा स्टील की ओर से प्रवक्ता ने बताया कि पावर हाउस नया आ रहा है. कंपनी का नवीनीकरण किया जा रहा है. इसके अलावा बारी क्लब के पास ऑक्सीजन प्लांट आ रहा है. कंपनी को काफी जरूरत थी. एक राउंड की वार्ता उत्कल एसोसिएशन से हुई जरूर है. वे लोग खुद शिफ्टिंग चाहते हैं. लेकिन और किसी से बातचीत नहीं हुई है. करीमिया ट्रस्ट के साथ वार्ता के स्टेज पर ही मसला है. इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.

रिपोर्ट : ब्रजेश सिंह, जमशेदपुर

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें