जमशेदपुर :
एमजीएम थानांतर्गत पलासबनी गांव के एक बस्ती से आत चोरों ने पांच सूअर की चोरी कर ली. इस संबंध में बस्ती की महिलाएं एमजीएम पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना सोमवार देर रात की है. चोरी हुई सूअर की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है. घटना के संबंध में कन्हाई मार्डी ने लिखित शिकायत पर बस्ती की अन्य महिलाओं ने सामूहिक रूप से एमजीएम थाना में किया है. महिला ने बताया कि रविवार को सीतारामडेरा से कुछ लोग सूअर खरीदने के लिए देखने के लिए आये थे. सोमवार को वे लोग घर बंद कर सोने के लिए चले गये थे. मंगलवार की सुबह जब वे लोग सो कर उठे तो देखा कि पांच सूअर गायब है.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है