21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 07:14 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड की लाइफ लाइन NH 32 पर दो दशक से लग रहा जाम, गाड़ियों के शोर से कराह रही सात हजार से अधिक आबादी

Advertisement

झारखंड का लाइफ लाइन मानी जानेवाली एनएच-32 सड़क चांडिल शहर-बाजार के बीच से गुजरती है, जिस पर 24 घंटे विभिन्न तरह के छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है. ऐसे में यहां दिनभर में एक-दो घंटे नहीं, बल्कि 16 से 18 घंटे जाम लगता है. समस्या को बताती शचिंद्र दाश/प्रताप मिश्रा/हिमांशु गोप की रिपोर्ट.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jamshedpur News: दिन शनिवार. घड़ी में दोपहर के एक बज रहे हैं. स्थान एनएच-32. चारों तरफ हाॅर्न का कोलाहल. गाड़ियों की लंबी कतार. तेज धूप व उमस. वैन की खिड़की से झांक रहीं बच्चियों की आंखें. हर आंख में एक उम्मीद कि शायद अब पहिया आगे बढ़ेगा और वे अपने घर जा सकेंगी. एंबुलेंस के अंदर बैठे मरीज के परिजनों की भी यही स्थिति है. और यह किसी एक दिन या किसी एक समय का दृश्य नहीं है. यह दृश्य हर रोज बनता है, हर समय बनता है. जाम के कारण चांडिल शहर-बाजार में जिंदगी की रफ्तार थमी रहती है. बदस्तूर यह स्थिति बरकरार है. इसी सड़क से व्यवसायी, विद्यार्थी, कामगार व हाकिम (सरकारी अधिकारी) भी गुजरते हैं. लेकिन नतीजा सिफर है. रेंगती गाड़ियां इस इलाके की पहचान बन गयी हैं. प्रबुद्ध नागरिक सुरेश खेतान बताते हैं- ‘हर रोज जाम व कोलाहल से सुबह शुरू होती है और जाम व कोलाहल के साथ ही रात ढलती है. हमारी जिंदगी नरक बन चुकी है. कोई भी हमारी समस्या के समाधान का प्रयास नहीं कर रहा है.

- Advertisement -

जमीन अधिग्रहण की पेंच में फंसी बाइपास योजना

वर्ष 2015-16 में चांडिल के घोड़ानेगी स्थित एनएच-33 से नीमडीह के पितकी तक एनएच-32 बाइपास सड़क की स्वीकृति दी गयी. हालांकि, छह-सात वर्ष बाद भी सड़क अधूरी है. बाइपास सड़क के लिए करीब नौ मौजा से जमीन अधिग्रहण होना था. पांच मौजा में जमीन की उचित कीमत तय नहीं होने से बाधा आयी है. करीब 28 किमी लंबी बाइपास सड़क में आधा का निर्माण किया गया है, जबकि आधा कार्य अधूरा पड़ा है. रैयतदार अरूप महतो ने कहा कि बाइपास में हमारी जमीन जा रही है. जमीन की मुआवजा राशि वितरण में समानता नहीं है. चांडिल बाजार से सटे लेंगडीह गांव और चांडिल मौजा की मुआवजा दर में फर्क है. चांडिल मौजा में प्रति डिसमिल 88,000 रुपये मुआवजा दर तय है, जबकि लेंगडीह में प्रशासन 16,696 रुपये ही दे रहा है. इससे पांच मौजा के लोग अपनी जमीन नहीं देना चाह रहे हैं. इसे लेकर समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है.

गांवों अब भी चल रहा भूमि अधिग्रहण 

इन गांवों में भूमि अधिग्रहण बाकी : चांडिल के लेंगडीह, घोड़ानेगी, राउताड़ा, नीमडीह के बुरुडुंगरी व उगडीह

इन गांवों में भूमि अधिग्रहण पूरा : चांडिल के चांडिल, रुचाव, गांगूडीह, नीमडीह के पितकी

त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति बनी, पर मुकरा एनएचएआइ

लेंगडीह के उमापद महतो ने बताया कि मुआवजा को लेकर अनुमंडल में कैंप का आयोजन किया गया था. समान दर पर मुआवजा देने को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुई. तय हुआ, परंतु तीन वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं दिया गया है. बैठक में हुए निर्णय से एनएचएआइ खुद मुकर गया.

क्या कहते हैं अधिकारी व अन्य

एनएच-32 पर बाइपास सड़क बनने से चांडिल में जाम की स्थिति नहीं रहेगी. रैयतों को जनहित व क्षेत्र के विकास में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. बाइपास सड़क बनने से रैयतों को लाभ होगा.

अरवा राजकमल, उपायुक्त

बाइपास सड़क बने, यह सभी चाहते हैं. चांडिल क्षेत्र के लोगों की बाइपास निर्माण की मांग पुरानी है. लेकिन रैयतों को अपनी जमीन का भी उचित मुआवजा मिलना जरूरी है.

धीरेन महतो, रैयत, रावतारा चांडिल

चांडिल बाजार में जाम से लेाग परेशान हैं. प्रेशर हॉर्न से परेशानी होती है. प्रशासन जल्द निर्णय लेकर पांच मौजा के रैयतदारों को जल्द उचित मुआवजा भुगतान करे. बाइपास सड़क निर्माण जल्द जरूरी है.

सुरेश खेतान, प्रबुद्ध नागरिक चांडिल निवासी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें