16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:31 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 24827 लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 74.48 करोड़, ईडी पर बरसे विधायक

Advertisement

झारखंड के कई जिलों से लोग बिष्टुपुर के गोपाल मैदान पहुंचे. 10 बजे से ही एंट्री गेट पर लाभुकों की लंबी कतार लग गई. जिला प्रशासन व पुलिस बल के जवान जांच करने के बाद लोगों को पंडाल में जाने की अनुमति दे रहे थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज/दशमथ सोरेन: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शुक्रवार (9 फरवरी) को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 24,827 लाभुकों के बीच अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र वितरित किया. इतने लाभुकों के लिए 74.48 करोड़ रुपए सरकार ने जारी किए हैं. योजना की पहली किस्त भी मुख्यमंत्री ने लाभुकों के अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया. पक्का मकान बनाने के लिए योजना के तहत सरकार पांच किस्त में हर लाभुक तो 2 लाख रुपए देगी. इस अवसर पर कोल्हान के विधायकों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सभी विधायकों के निशाने पर केंद्र सरकार और ईडी रहा.

- Advertisement -

जमशेदपुर में आयोजित हुआ कोल्हान प्रमंडलीय समारोह

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में आयोजित प्रमंडलीय समारोह में कोल्हान के तीनों जिलों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) के लाभुकों के बैंक खाते में योजना की पहली किस्त की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए ट्रांसफर की. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद चंपाई सोरेन पहली बार जमशेदपुर आये थे. गोपाल मैदान में पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत हुआ. महिलाओं ने उनके चरण पखारे और तब मुख्यमंत्री स्टेज पर गए. सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, झारखंड की पारंपरिक टोपी और पौधा देकर उनका स्वागत किया गया.

Also Read: अबुआ आवास योजना के लिए आये 1.30 लाख आवेदन, पहली किस्त कल होगी जारी : डीसी

झारखंड के लोग बिकाऊ नहीं, टिकाऊ हैं : बन्ना गुप्ता

विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि चंपाई सोरेन गरीबों के मसीहा हैं, मजदूरों के मसीहा हैं. लोगों के हक-अधिकार के लिए लड़ते रहे हैं. आज अबुआ आवास योजना की शुरुआत करने आए हैं. उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करने की साजिश के पीछे क्या है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम डरने वाले लोग नहीं हैं. जहां प्रधानमंत्री की सोच खत्म हो जाती है, वहां से हमारी सोच शुरू होती है. उन्होंने सरकार को धराशायी को करने की सोची थी, लेकिन हमने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग बिकाऊ नहीं हैं, टिकाऊ हैं.

हेमंत सोरेन ने जो कहा, वो किया : सत्यानंद भोक्ता

झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि करीब 25 हजार लाभुकों के खाते में अबुआ आवास योजना का पैसा ट्रांसफर होगा. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के विकास के लिए बहुत लंबी रेखा खींची थी. सर्वजन पेंशन एक बड़ी योजना थी, जिसकी शुरुआत 2021 में हुई. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के जरिए राज्य के सभी जिलों की पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों के आवेदन लिए गए. हेमंत सोरेन ने कहा था कि जब तक सभी लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल जाती, कार्यक्रम जारी रहेगा. कहा कि हेमंत सोरेन ने जो कहा, वो उन्होंने करके दिखाया. कई ऐसी योजनाएं भी शुरू कीं, जो देश में कहीं नहीं हुई.

सहयोग बनाए रखेंगे, तभी 2027 तक सबको अबुआ आवास मिलेगा : जोबा माझी

विधायक जोबा माझी ने कहा कि राज्य गठन के 19 साल बाद गठबंधन की बहुमत वाली सरकार बनी. हमने राज्य को चलाने, सजाने-संवारने की जिम्मेदारी हेमंत सोरेन को सौंपी. सरकार के सत्ता में आने के बाद कोरोना का संकट आ गया. हेमंत सोरेन ने इस दौरान भी लोगों की सहूलियत का पूरा ख्याल रखा. आम लोगों के हित में योजनाएं तैयार कीं. सर्वजन पेंशन की शुरुआत की. अब लोगों को अबुआ आवास देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपना आशीर्वाद इस सरकार पर बनाए रखें, तभी 2027 तक सबको अबुआ आवास योजना का लाभ मिल पाएगा.

हेमंत सोरेन को फंसाया गया : सोनाराम सिंकु

सोनाराम सिंकु ने कहा था कि आज खुशी है कि अबुआ आवास योजना की शुरुआत हो रही है. लेकिन, दुख इस बात का है कि इस योजना को शुरू करने की घोषणा करने वाले हेमंत सोरेन समारोह में नहीं हैं. उनको फंसाकर जेल भेजा गया है. आप लोगों को इसको याद रखना है.

Undefined
चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 24827 लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 74. 48 करोड़, ईडी पर बरसे विधायक 5

निराश न हों, सबको मिलेगा अबुआ आवास : सबिता महतो

विधायक सबिता महतो ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच थी कि सबका विकास हो, सबका अपना पक्का आवास हो. इसलिए उन्होंने अबुआ आवास योजना की शुरुआत की. कहा कि जिन लोगों का अपना पक्का मकान नहीं है, उन्हें अगले चरण में जरूर मिलेगा. किसी को निराश नहीं होना है.

हेमंत सोरेन ने लोगों के घर तक पहुंचाई योजनाएं : मंगल कालिंदी

विधायक मंगल कालिंदी ने चंपाई सोरेन को गरीबों का मसीहा करार दिया. कहा कि झारखंड के भूमिपुत्र हेमंत सोरेन ने योजनाओं को लोगों के घर तक पहुंचाया है. कोरोना होने के बावजूद वो सारे काम किए, जो पिछली सरकारों ने 16-17 सालों में नहीं किया. उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना समेत अन्य योजनाओं की भी उन्होंने चर्चा की. कहा कि चंपाई सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का और तेजी से विकास होगा.

Undefined
चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 24827 लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 74. 48 करोड़, ईडी पर बरसे विधायक 6

19 साल तक की सरकारों ने झारखंड का विकास नहीं किया : संजीव सरदार

विधायक संजीव सरदार ने कहा कि 2000 में झारखंड बनने के बाद 19 साल तक की सभी सरकारों ने यहां के लोगों को ठगा. 2019 में आपने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाई. इस सरकार ने आपको आगे बढ़ाया. सरकार आपके लिए अबुआ आवास योजना लाई, क्योंकि गठबंधन की सरकार बनते ही केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास से राज्य को वंचित कर दिया.

लोकतंत्र खतरे में, संविधान खतरे में : समीर कुमार मोहंती

विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है. लोकतंत्र खतरे में है. हमारे निर्वाचित मुख्यमंत्री को ईडी के जरिए गिरफ्तार करवा लिया. अंग्रेजों के जमाने में भी ऐसा क्रूर शासन नहीं था. उन्होंने एडोल्फ हिटलर को उद्धृत करते हुए कहा कि हिटलर ने कहा था कि जनता को इतना निचोड़ दो कि वह जिंदा रहने को ही विकास समझे. उन्होंने कहा कि कागज और कलम भी खतरे में है. हरियाणा के निकाय चुनाव में हुई धांधली का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश को पीएम आवास मिला, तो झारखंड मे अबुआ आवास योजना की जरूरत क्यों पड़ी? समीर कुमार मोहंती ने कहा कि हमें हेमंत सोरेन आपके विकास के बारे में सोचते थे. उन्होंने कहा कि 20 साल में मंदिर बने, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च बने, लेकिन आदिवासियों के पूजा स्थल नहीं बने. हेमंत सोरेन की सरकार ने इसकी पहल की. उन्होंने निर्मल महतो की शहादत को भी याद किया.

Undefined
चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 24827 लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 74. 48 करोड़, ईडी पर बरसे विधायक 7

हर गरीब को योजनाओं से जोड़ा जाएगा : दशरथ गागराई

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो योजना शुरू की थी, उसे पूरा करने की दिशा में चंपाई सोरेन काम कर रहे हैं. यही वजह है कि आज वह जमशेदपुर में आए हैं. उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए. पूछा कि अगर ईडी निष्पक्ष रूप से काम करना चाहती है, तो वह इस बात की भी जांच करे कि पिछली सरकार में झारखंड की कितनी महिलाओं ने 50 लाख रुपए तक की जमीन की रजिस्ट्री एक रुपया में करवाई. कहा कि हेमंत सोरेन ने ठाना है, झारखंड के हर गरीब को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा.

चार साल में जो नहीं हुआ, उसे आठ माह में पूरा करेंगे चंपाई सोरेन : दीपक बिरुवा

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि चार साल में हमारी सरकार जिन कार्यों को पूरा नहीं कर पाई, चंपाई सोरेन के नेतृत्व में आठ महीने में पूरा करना है. चंपाई सोरेन ने जिस तरह झारखंड आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाया, मजदूरों को उनका हक दिलाया, उसी तरह गरीबों को भी उनका अधिकार मिलेगा. हम मिलकर नया इतिहास लिखेंगे.

पीएम आवास में झारखंड से हुआ भेदभाव : निरल पुर्ति

विधायक निरल पुर्ति ने कहा कि अबुआ आवास की नींव 15 अगस्त 2023 को रखी गई थी. पिछले दिनों जो घटनाक्रम हुए, उससे हम उबरते हुए डीबीटी के माध्यम से कोल्हान प्रमंडल में लोगों को पहली किस्त भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के साथ भेदभाव किया. दो साल में पीएम आवास की कोई किस्त नहीं आई. इसके बाद हेमंत सोरेन ने 15000 करोड़ रुपए खर्च करके लोगों को अबुआ आवास देने का फैसला किया.

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने किया अतिथियों का स्वागत

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर से आवासविहीन परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए योजना की शुरुआत की है. कोल्हान प्रमंडल में 2,92,624 परिवार को आवास योजना का लाभ मिलेगा. इस क्रम में पहले चरण में 24,827 लाभुकों के अकाउंट में 74.48 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री ट्रांसफर करेंगे.

10 बजे से ही आने लगी थी लाभुकों की भीड़

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी. झारखंड के कई जिलों से लोग बिष्टुपुर के गोपाल मैदान पहुंचे. 10 बजे से ही एंट्री गेट पर लाभुकों की लंबी कतार लग गई. जिला प्रशासन व पुलिस बल के जवान जांच करने के बाद लोगों को पंडाल में जाने की अनुमति दे रहे थे.

Undefined
चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 24827 लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 74. 48 करोड़, ईडी पर बरसे विधायक 8

20 लाख लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ देगी सरकार

बता दें कि अबुआ आवास योजना के लाभुकों के हाथों में अबुआ आवास योजना का पोस्टर था. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सूबे के 20 लाख से अधिक लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने का निर्णय किया था. इसके तहत 20 लाख लोगों को सरकार की ओर से पक्का मकान बनाने के लिए रुपए दिए जाएंगे.

Also Read: अबुआ आवास योजना : इस साल देने हैं दो लाख आवास, 10 दिनों में ही आ गये 8.18 लाख आवेदन

हर लाभुक को मिलेंगे 2 लाख रुपए

अबुआ आवास योजना के लिए सरकार हर लाभुक को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी. इसके तहत तीन कमरों का पक्का मकान बनेगा. इसमें रसोई घर और शौचालय भी होगा. तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तय किया था कि वर्ष 2027 तक झारखंड में सभी जरूरतमंदों को पक्का आवास मिल जाएगा.

Also Read: चाईबासा : पहले चरण में दो लाख लोगों को मिलेगा अबुआ आवास योजना का लाभ

समारोह में शामिल सांसद, विधायक और अधिकारी

राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावा कोल्हान प्रमंडल के विधायक भी शामिल हुए. उपस्थित विधायकों में जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुवा, निरल पुर्ति, सुखराम उरांव, सबिता महतो, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, समीर कुमार मोहंती और सोनाराम सिंकु शामिल थे. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, कोल्हान के आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भी समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एवं अन्य अतिथियों का शॉल ओढाकर और झारखंड की पारंपरिक टोपी पहनाकर स्वागत किया. सभी को पौधा भी भेंट किया गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें