15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 10:39 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

युवाओं ने कला का बिखेरा जलवा, साइंस मॉडल को मिली शाबाशी

Advertisement

साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज रविवार को युवाओं की कला व प्रतिभा का संगम बना. मौका था कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का. इसमें 11 अलग-अलग स्पर्धाओं में 15 से 29 वर्ष तक के युवाओं ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन कर खूब शाबाशी ली.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर. साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज रविवार को युवाओं की कला व प्रतिभा का संगम बना. मौका था कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का. इसमें 11 अलग-अलग स्पर्धाओं में 15 से 29 वर्ष तक के युवाओं ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन कर खूब शाबाशी ली. अब इन स्पर्धाओं में प्रथम स्थान पर रहे विजेताओं को प्रमंडल स्तर पर होने वाली स्क्रीनिंग में भाग लेने का मौका मिलेगा. करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद रियाज ने अतिथियों का अभिनंदन करने के साथ कार्यक्रम का संचालन किया.

इससे पहले धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला एकल और विज्ञान मेला समूह में सफल प्रतिभागियों को सामूहिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार के रूप में सात हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में तीन हजार रुपये प्रदान किये गये. वहीं, दूसरी ओर एकल स्पर्धाओं में सफल प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में ढाई हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में डेढ़ हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपये दिये गये. इस मौके पर मुख्य अतिथि धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला खेल पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम अविनेश त्रिपाठी, जिला खेल पदाधिकारी सरायकेला खरसावां जिला अमित कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के नोडल पदाधिकारी और नेहरू युवा केंद्र संगठन पूर्वी सिंहभूम जिला के अधिकारी मौजूद थे.

विजेताओं की चाईबासा में प्रमंडल स्तरीय स्क्रीनिंग 17 को

जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हुई 11 स्पर्धाओं में विजयी होने वाले (केवल प्रथम स्थान) छात्र-छात्राओं की अब प्रमंडल स्तर पर स्क्रीनिंग की जायेगी. पूर्वी सिंहभूम के खेल पदाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रमंडल स्तरीय स्क्रीनिंग 17 दिसंबर को चाईबासा में आयोजित होगी. प्रमंडल स्तर से चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर स्क्रीनिंग के लिए भेजा जायेगा. अंतिम रूप से चयनित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर 11 जनवरी से भारत मंडप, नयी दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में भेजा जायेगा.

पोटका के छात्र ने आग से बिजली उत्पादन का बनाया मॉडल

जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव के विज्ञान मेले में पोटका मिडिल स्कूल के आठवीं के छात्र अतुल मुंडा ने आग से बिजली उत्पादन का मॉडल तैयार किया, जो अपने आप में अनूठा और उपयोगी था. अतुल ने तैयार मॉडल से बताया कि घर-घर में इस्तेमाल होने वाली आग का इसमें इस्तेमाल किया जा सकता है. उनके मॉडल को अपना कर कोई भी व्यक्ति अपने घर में बिजली बल्ब, पंखा व अन्य उपकरण चला सकता है. अतुल ने अपने मॉडल का लाइव डेमो भी दिखाया. प्रतिभावान छात्र अतुल गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार से ताल्लुक रखता है. नशा आदि के सेवन से उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन अतुल लगातार विज्ञान से जुड़कर एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार कर रहा है. ऐसा कर वह दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन रहा है.

घाटशिला के दो छात्रों ने गैस लीकेज को बताने वाला मॉडल तैयार किया

जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव के विज्ञान मेले में जेके बीएड कॉलेज, घाटशिला के दो छात्र सुंदरलाल और श्रीमंत कर्मकार ने महज एक हजार रुपये खर्च कर गैस लीकेज को बताने वाला मॉडल तैयार किया. दोनों छात्रों ने बताया कि बाजार में गैस लीकेज को बताने वाले डिवाइस की कीमत तीन हजार रुपये है. लेकिन, उनका मॉडल सस्ता होने के साथ गैस लीकेज को बंद करने का काम भी करता है. सरल तरीके से गैल लीकेज को सेंसर की मदद से लाल बत्ती जलाकर बताने वाले मॉडल को काफी सराहना मिली.

परिणाम

कविता पाठ

रंजना साव (प्रथम) – करीम सिटी कॉलेजप्रज्ञा शर्मा (द्वितीय)-डीएवी पब्लिक स्कूल, बिस्टुपुर

चिरंजीत नमता (तृतीय) – जेके कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट

विज्ञान मेला (सामूहिक कार्यक्रम)

ए कौशल किरण (प्रथम) – केरला समाजम मॉडल स्कूलआदित्य आर्य (द्वितीय) – डीएवी पब्लिक स्कूल

अलमास इरशाद (तृतीय) – जुस्को स्कूल कदमा

भाषण

सरफराज शाद (प्रथम) – करीम सिटी कॉलेजआयुष अस्थाना (द्वितीय) – करीम सिटी कॉलेज

अद्रिजा आनंद (तृतीय) – डीएवी पब्लिक स्कूल

विज्ञान मेला (व्यक्तिगत कार्यक्रम)

आयुष झा (प्रथम) – डीएवी पब्लिक स्कूलभास्वती पांडे (द्वितीय) – जुस्को स्कूल कदमा

अतुल मुंडा (तृतीय) – एमएस पोटका

चित्रकारी

श्रुति मंडल (प्रथम)- करीम सिटी कॉलेजगणेश सिंह (द्वितीय)- जेएसए चांदपुर

परबती सेठ (तृतीय)- जेके बीएड कॉलेज, सालबोनी

फोटोग्राफी

बदरुज जमाल (प्रथम) – करीम सिटी कॉलेजसाहिल भालोटिया (द्वितीय) – करीम सिटी कॉलेज

शकीन रजा (तृतीय) – करीम सिटी कॉलेज

पारंपरिक गीत

आकांक्षा भारद्वाज (प्रथम) – डीएवी, बिस्टुपुर ईशान कुमार (द्वितीय) – डीएवी, बिस्टुपुर

कनिष्क डे (तृतीय) – करीम सिटी, कॉलेज

पारंपरिक गीत (व्यक्तिगत समूह कार्यक्रम)

सुमी कर्मकार एंड ग्रुप – करीम सिटी कॉलेजफुलो हेंब्रम एंड ग्रुप – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पोटका

कहानी लेखन

मानव घोष (प्रथम) – करीम सिटी कॉलेज

अंकिता कुमारी (द्वितीय) – करीम सिटी कॉलेज

डांस ग्रुप

नेहा कुमारी और ग्रुप (प्रथम) – करीम सिटी कॉलेजरश्मि बुरिउली और ग्रुप (द्वितीय) – करीम सिटी कॉलेज

रानी हो और ग्रुप (तृतीय) – ओजीकेएलबीएस पोराबुमरी

डांस व्यक्तिगत

गोल्डी सोनल मुंडा (प्रथम) – करीम सिटी कॉलेजइप्सिता मंगराज (द्वितीय)- करीम सिटी कॉलेज

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें