17.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 08:01 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jamshedpur News : विकसित झारखंड बनायेंगे : पीएम मोदी

Advertisement

Jamshedpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इसके अलावा जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाया जाना था लेकिन बारिश के कारण टाटानगर स्टेशन नहीं आ पाये. उन्होंने रांची से ही ऑनलाइन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

-प्रधानमंत्री ने छह वंदे भारत समेत रेलवे के कई परियोजनाओं को दिखायी हरी झंडी

-32 हजार पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को दिया स्वीकृति पत्र

– लाभार्थियों को किया सहायता की पहली किस्त को ट्रांसफर

– 46 हजार लाभार्थियों के गृह प्रवेश की चाबी भी ऑनलाइन दी

Jamshedpur News :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इसके अलावा जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाया जाना था लेकिन बारिश के कारण टाटानगर स्टेशन नहीं आ पाये. उन्होंने रांची से ही ऑनलाइन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी. टाटानगर स्टेशन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, रांची के सांसद संजय सेठ, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय समेत अन्य लोग मौजूद थे. यहां इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थित में वंदे भारत ट्रेन और करोड़ो की योजना का उदघाटन किया. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए आवास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री ने झारखंड के 32,000 पीएम आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये. उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने 46 हजार लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लिया.

विकसित भारत बनाना हमारा सपना : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत बाबा बैद्यनाथ, बाबा बासुकीनाथ और भगवान बिरसा मुंडा की धरती को नमन करके की. उन्होंने झारखंड में करमा पर्व के शुभ अवसर का उल्लेख किया जो प्रकृति की पूजा के लिए समर्पित है और रांची हवाई अड्डे पर अपने स्वागत पर प्रकाश डाला ,जहां एक महिला ने उन्हें करमा पर्व का प्रतीक भेंट किया. उन्होंने कहा कि करमा पर्व के तहत महिलाएं अपने भाइयों के लिए समृद्ध जीवन की कामना करती हैं. उन्होंने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि झारखंड को आज छह वंदे भारत ट्रेनें, 600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं और पीएम आवास योजना के तहत राज्य के लोगों के लिए पक्के मकान मिले हैं. प्रधानमंत्री ने उस समय को याद करते हुए कहा कि जब आधुनिक विकास केवल कुछ राज्यों और शहरों तक ही सीमित था और झारखंड जैसे राज्य पीछे छूट गए थे, प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र ने राष्ट्र की सोच और प्राथमिकताओं को बदल दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की प्राथमिकताएं गरीब, आदिवासी, दलित, वंचित, महिलाएं, युवा और किसान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हर शहर और हर राज्य कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए वंदे भारत ट्रेन चाहता है. उन्होंने कुछ दिन पहले भारत के उत्तर और दक्षिण के राज्यों के लिए तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने को याद किया और आज छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का उल्लेख किया, जो पहले ही अपनी यात्रा शुरू कर चुकी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत में रेल संपर्क के विस्तार से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और कारोबारियों, पेशेवरों और छात्रों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि कि भारत और दुनिया से बड़ी संख्या में काशी आने वाले तीर्थयात्रियों को अब वाराणसी-देवघर वंदे भारत की शुरुआत से देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने का मौका मिलेगा. क्षेत्र में पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. उन्होंने देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन की आधारशिला का जिक्र करते हुए कहा कि इससे गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा में कम समय लगेगा. हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो से स्टेशन पर कोचिंग स्टॉक के रखरखाव सुविधाजनक होगा. उन्होंने कहा कि कुरकुरा-कनारोआं लाइन के दोहरीकरण से झारखंड में रेल संपर्क बढ़ेगा .

झारखंड में रेलवे का बजट 16 गुणा ज्यादा किया गया, केंद्र बढ़ायेगा निवेश

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि केंद्र ने झारखंड में समग्र प्रगति और विकास सुनिश्चित करने के लिए निवेश के साथ-साथ विकास कार्यों की गति भी बढ़ायी है. श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष के बजट में झारखंड को राज्य के रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक दिए गये, जो 10 साल पहले आवंटित बजट की तुलना में 16 गुना अधिक है. उन्होंने लोगों को रेलवे बजट बढ़ाने के लाभों के बारे में भी बताया.श्री मोदी ने झारखंड की सराहना करते हुए कहा कि यह उन राज्यों में से एक है, जहां रेलवे लाइनों का 100 फीसदी विद्युतीकरण हो चुका है. श्री मोदी ने कहा कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत झारखंड में 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त आज शुरू की जा रही है, जिससे हजारों लाभार्थियों को पक्के घर मिलेंगे. श्री मोदी ने कहा कि जब किसी परिवार को अपना घर मिलता है, तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2014 से अब तक देश के गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवारों को सशक्त बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने देशभर में आदिवासी समुदाय के लिए चलायी जा रही प्रधानमंत्री जनमन योजना के बारे में बताया.

टाटानगर नहीं आने के लिए पीएम मोदी ने मांगी माफी

संबोधन का समापन करते हुए प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि ये संकल्प निश्चित रूप से पूरे होंगे और जनता के आशीर्वाद से झारखंड के सपने साकार होंगे. उन्होंने झारखंड की जनता से विनम्र क्षमा भी मांगी क्योंकि खराब मौसम के कारण वे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित नहीं हो सके, जिससे उनका हेलीकॉप्टर नहीं चल पाया और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना पड़ा.

केंद्र की योजनाएं अब जनता तक पहुंच रही, झारखंड का विकास मोदी जी का सपना : शिवराज सिंह चौहान

अपने स्वागत भाषण में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र की योजनाएं अब जनता तक पहुंच रही है. झारखंड का विकास करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पहली प्राथमिकता है. इस प्राथमिकता के तहत हम लोग काम कर रहे हैं और आने वाले सालों में और भी विकास होता रहेगा.

इन योजनाओं को हरी झंडी पीएम मोदी ने दिखायी

1. टाटानगर पटना वंदे भारत2. ब्रह्मपुर- टाटानगर वंदे भारत3. राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत4. देवघर-वाराणसी वंदे भारत5. भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत6. गया-हावड़ा वंदे भारत

इन रेल परियोजनाओं की शुरुआत हुई

1. मधुपुर बाईपास (7.4 किलोमीटर) का शिलान्यास: 140.01 करोड़ रुपये की योजना है, जिसकी लंबाई 7.40 किलोमीटर होगी.इससे हावड़ा दिल्ली मेन लाइन पर ट्रेनों की रुकावट की समस्या से मुक्ति मिलेगी. बाइपास लाइन के चालू होने से गिरीडीह व जसीडीह के बीच यात्रा के समय में कमी आयेगी.2. हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो का शिलान्यास:40.8 करोड़ रुपये की परियोजना है. हजारीबाग टाउन स्टेशन में इसको बनाया जायेगा. पहले चरण के तहत स्टेशन में उपलब्ध जगह का इस्तेमाल एक वाशिंग पिट, एक स्टब्लग लाइन और एक शंटिंग नेक के निर्माण किया जा रहा है. हजारीबाग से नयी ट्रेनों की शुरुआत हो सकेगी. वर्तमान ट्रेनों के टर्मिनेशन के विस्तार की सुविधा भी उपलब्ध होगी. कोचिंग स्टॉकों के रख-रखाव की सुविधा होगी.

3. कुरकुरा कानारोवां 24.4 किलोमीटर के दोहरीकरण: बंडामुंडा रांची के 158.5 किलोमीटर के दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा का उदघाटन हुआ. 466 करोड़ रुपये की यह परियोजना है, जिसकी लंबाई 24.4 किलोमीटर के करीब है. कुरकुरा कानारोवां बंडामुंडा रांची अनुभाग का हिस्सा है, जो रांची, मुरी और चंद्रपरा स्टेशन होकर राउरकेला गोमो मार्ग का हिस्सा है. रांची से मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत और वापसी दिशा में कोचिंग ट्रेनों के अलावा बोकारो और राउरकेला इस्पात संयंत्रों से कच्ची सामग्रियों के साथ तैयार इस्पात के आवागमन के लिए यह अनुभाग अत्यंत व्यस्त है. अनुभाग के दोहरीकरण के उपरांत माल और यात्री ट्राफिक में बढ़ोत्तरी होगी.

इन चार अंडरपास का होगा निर्माण

करीब 16.07 करोड़ रुपये की लागत से चार अंडर पास का भी उदघाटन पीएम मोदी ने किया. इसके तहत गोमिया बरकाकाना और बरकाकाना हेन्देगीर में 3.98 करोड़ रुपये, बरकाकान गढ़वा रोड में 3.99 करोड़ रुपये, गढ़वा रोड चोपान अनुभाग में 4.07 करोड़ और गोमो बरकाकाना अनुभाग में 4.03 करोड़ रुपये से बनाया गया है, जिसको राष्ट्र को समर्पित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें