Jamshedpur News : जमशेदपुर अक्षेस जब किसी काम का नहीं तो, भंग कर दें मुख्यमंत्री : शिबू बर्मन
Jamshedpur News : बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के चेयरमैन शिबू बर्मन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि जमशेदपुर अक्षेस को भंग कर देना चाहिए.
बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के चेयरमैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री व मुख्य सचिव से जल्द मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
Jamshedpur News :
बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड के चेयरमैन शिबू बर्मन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि जमशेदपुर अक्षेस को भंग कर देना चाहिए. जमशेदपुर अक्षेस की सभी शक्तियां उपायुक्त-जिला प्रशासन के अधीन कर देनी चाहिए. जमशेदपुर अक्षेस की कार्यशैली के कारण शहर का विकास एक तरफ प्रभावित हो रही है तो दूसरी ओर स्वच्छता व सुंदरता पर भी बट्टा लग रहा है. शहर में भवन मालिकों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है. सड़कों पर वाहनों की पार्किंग हो, इसके लिए टेंडर खोले जा रहे हैं. आमजन अपने वाहन कहां पार्क करेंगे, इसके लिए कोई व्यवस्था अक्षेस तय नहीं कर पा रहा है, जिसका खामियाजा लोगों को जुर्माना के रूप में चुकाना पड़ रहा है. भवन निर्माण के लिए नक्शा पारित करने संबंधी कई मामले लटके हुए हैं, जिन पर फैसला लेने में सुस्ती बरती जा रही है. लोगों को ट्रेड लाइसेंस के नाम पर परेशान किया जा रहा है. स्कूल-कॉलेज के पास खुलेआम पान-गुटका की दुकानें संचालित हो रही है, कोरम पूरा करने के लिए एक-दो अभियान चलाकर जुर्माना की वसूली की जाती है.बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड ने रविवार को बैठक कर इन सभी मुद्दों की सूची बनाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नगर विकास मंत्री व मुख्य सचिव से मिलने का फैसला किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है