Jamshedpur News : सोनारी डंपिंग स्थल पर फिर लगी आग, नाराज हुए सरयू राय, दी चेतावनी

Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने कहा कि सोनारी कचरा डंपिंग स्थल पर रविवार को फिर से आग लगी हुई देखी गयी. यह स्थिति काफी भयावह होती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:08 AM

सरयू राय ने जतायी नाराजगी, कहा- कारगर कदम नहीं उठाये तो एनजीटी जायेंगे

Jamshedpur News :

विधायक सरयू राय ने कहा कि सोनारी कचरा डंपिंग स्थल पर रविवार को फिर से आग लगी हुई देखी गयी. यह स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. श्री राय ने कहा कि प्रशासन यदि अब भी कारगर कदम नहीं उठायेगा तो यह मामला एनजीटी जायेगा. अवमानना का मुकदमा प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर दायर होगा. उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व की स्थिति फिर से वहां उत्पन्न हो गई है. जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लापरवाही और मिलीभगत से मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अक्षेस का हर तरह का कचरा वहां डंप हो रहा है. इसमें गीला और सूखा कचरा के साथ ही नुकासान देह कचरा, रसायनिक कचरा, मेडिकल कचरा, ई- कचरा आदि शामिल है.दो वर्ष पूर्व उन्होंने सोनारी के नागरिकों के साथ मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठायी थी. सरकार, प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जब नहीं सुनी, तो सोनारी निवासी सुप्रीम कोर्ट में वरीय अधिवक्ता संजय उपाध्याय इस व्यवस्था के खिलाफ एनजीटी चले गये थे. एनजीटी ने फटकार लगायी तो जिला प्रशासन और प्रदूषण बोर्ड ने एनजीटी के समक्ष शपथ पत्र पर आश्वासन दिया कि शीघ्र समस्या का समाधान करेंगे. साथ ही एक एक्शन प्लान भी एनजीटी को सौंपा. बाद में जिला प्रशासन-जमशेदपुर अक्षेस फिर ये भूल गये. अब सोनारी डंपिंग स्थल की स्थिति पहले से अधिक बदतर हो गयी है. जनस्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version