Jamshedpur News : आबकारी विभाग के मालखाना से शराब की चोरी करते तीन गिरफ्तार
Jamshedpur News : साकची सैंड लेन रोड स्थित आबकारी विभाग के मालखाना से शनिवार की देर रात शराब की चोरी करते तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
युवकों के पास से दो बोरा में अलग-अलग ब्रांड की 68 पीस शराब की बोतलें जब्त
Jamshedpur News :
साकची सैंड लेन रोड स्थित आबकारी विभाग के मालखाना से शनिवार की देर रात शराब की चोरी करते तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में मानगो बगानसाही रोड नंबर-2 निवासी मो. राशिद उर्फ आशीफ, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-15 निवासी मो. इरफान और साकची सुरजन बगान निवासी राहुल पासवान शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से दो बोरा में अलग-अलग ब्रांड की 68 पीस शराब की बोतलें जब्त की है. साकची थाना में पूछताछ के बाद रविवार को पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.गश्ती के दौरान पुलिस ने तीनों को दबोचा
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात गश्ती के दौरान आबकारी विभाग के मालखाना के अंदर से आवाज आ रही थी. जिसके बाद मालखाना की घेराबंदी की गयी तो दो युवक बोरा में शराब लेकर दीवार फांद कर निकलते दिखे, जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया. जबकि एक युवक अंदर छुपा था. जांच करने पर वह भी पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक फुटपाथ पर रहकर जीवन व्यतीत करते हैं. तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है