Jamshedpur News : आशुतोष ओझा पर फायरिंग मामले में सब्बे हिरासत में
Jamshedpur News : मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी आशुतोष ओझा उर्फ अंशु विरोधियों के निशाने पर शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह और उसके भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या के बाद से ही है.
शातिर अपराधी अमर और शक्ति सिंह की हत्या के बाद से ही विरोधियों के निशाने पर है अंशु
अमरनाथ सिंह गिरोह के रिंकू सेठ, निशु और सब्बे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अंशु की हालत में सुधार
Jamshedpur News :
मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी आशुतोष ओझा उर्फ अंशु विरोधियों के निशाने पर शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह और उसके भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या के बाद से ही है. इसी की नतीजा है कि शुक्रवार को विरोधी गिरोह द्वारा आशुतोष ओझा उर्फ अंशु पर फायरिंग की गयी थी. फायरिंग के मामले में घायल आशुतोष ओझा ने बोड़ाम थाना में अमरनाथ सिंह गिरोह के मानगो टैंक रोड निवासी रिंकू सेठ, मानगो शंकोसाई रोड नंबर-3 निवासी सरबजीत सिंह उर्फ सब्बे और मानगो के निशार अहमद उर्फ निशु के खिलाफ जान मारने की नियत से फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस की अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि आशुतोष ओझा उर्फ अंशु का पूर्व में मानगो के शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह से नजदीकियां थी. बासुकीनाथ में अमरनाथ सिंह की हत्या के दौरान आशुतोष ओझा उर्फ अंशु भी साथ में था. अमरनाथ सिंह की हत्या में अंशु ने जरमुंडी थाना में गणेश सिंह, राजा शर्मा, विशाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज करायी है. वह केस का सूचक है. हत्या के कुछ दिनों बाद अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह के साथ अंशु का विवाद हो गया था. इस बीच शक्तिनाथ सिंह की भी मानगो में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उक्त मामले में शक्तिनाथ सिंह की पत्नी ने आशुतोष ओझा, ईश्वर सिंह समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी मानगो थाना में दर्ज करायी थी. अमरनाथ सिंह गिरोह से जुड़े सदस्यों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी कि अमरनाथ सिंह और शक्तिनाथ सिंह की हत्या में आशुतोष ओझा उर्फ अंशु की संलिप्तता है. ऐसे में आशुतोष ओझा उर्फ अंशु मानगो के शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह गिरोह के निशाने पर आ गया. जिसके बाद से आशुतोष ओझा उर्फ अंशु की रेकी गिरोह के सदस्य कर रहे थे. आशुतोष ओझा उर्फ अंशु पर फायरिंग में उसके साथी मंगल की संलिप्तता पर भी पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस नामजद आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ सब्बे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा आशुतोष ओझा के साथी मंगल से भी पूछताछ पुलिस कर रही है. पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस निशु और रिंकू सेठ की तलाश में जुटी है. दोनों अमरनाथ सिंह गिरोह से जुड़े हैं. दोनों शातिर बदमाश हैं. उनपर कई केस भी दर्ज है. पुलिस की मानें तो आशुतोष ओझा पर फायरिंग में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगे हैं. इधर, टीएमएम में इलाज के दौरान आशुतोष ओझा उर्फ अंशु की तबीयत में सुधार होने के बाद रविवार को उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.मालूम हो कि गत शुक्रवार को मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी आशुतोष ओझा उर्फ अंशु अपने साथी मंगल के साथ स्कूटी से बोड़ाम थाना अंतर्गत मिर्जाडीह में सब्जी खरीदने गया था. सब्जी खरीद कर लौटने के क्रम में बाइक पर सवार युवकों ने आशुतोष ओझा को पीछे से गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गया. आशुतोष ओझा का टीएमएच में इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है