20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 10:13 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jamshedpur News : झारखंड के जमशेदपुर ब्लॉक में बिचौलिए हावी, ऑफिस टाइम में नदारद रहते हैं अधिकारी व कर्मचारी, ऐसे हुआ खुलासा

Advertisement

Surprise Inspection, Jamshedpur News, जमशेदपुर (कुमार आनंद) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बुधवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय (Jamshedpur block) में औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया. यहां कार्यालय अवधि में प्रखंड-अंचल के 12 पदाधिकारी व कर्मी गायब मिले. 11 कार्यालयों में ताला लटका हुआ मिलने से खासे नाराज दिखे. डीसी ने उपस्थित रजिस्टर की जांच की. इतना ही नहीं कार्यालय के अंदर बिचौलिए (Middlemen) किस्म के लोग घूमते हुए व बिना मास्क के पूर्व मुखिया, पंचायत समिति सदस्य पति समेत 14 को पकड़ा. इसमें दो नाबालिग शामिल थे. सभी 14 लोगों को उपायुक्त ने परसुडीह पुलिस के हवाला किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Surprise Inspection, Jamshedpur News, जमशेदपुर (कुमार आनंद) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बुधवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय (Jamshedpur block) में औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया. यहां कार्यालय अवधि में प्रखंड-अंचल के 12 पदाधिकारी व कर्मी गायब मिले. 11 कार्यालयों में ताला लटका हुआ मिलने से खासे नाराज दिखे. डीसी ने उपस्थित रजिस्टर की जांच की. इतना ही नहीं कार्यालय के अंदर बिचौलिए (Middlemen) किस्म के लोग घूमते हुए व बिना मास्क के पूर्व मुखिया, पंचायत समिति सदस्य पति समेत 14 को पकड़ा. इसमें दो नाबालिग शामिल थे. सभी 14 लोगों को उपायुक्त ने परसुडीह पुलिस के हवाला किया.

औचक निरीक्षण के दौरान पकड़े गये लोगों की जांच के लिए डीसी ने धालभूम अनुमंडल एसडीओ नीतीश कुमार सिंह को लगाया था. 12 लोगों को परसुडीह थाना से पीआर बॉड के आधार पर छोड़ा गया. इससे पूर्व बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे डीसी के जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचते ही भगदड़ मच गयी थी. प्रखंड कार्यालय का फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर पकड़ाया. पकड़े गये 14 लोगों में एक युवक अपने आप को प्रखंड का कंप्यूटर ऑपरेटर बताया. पकड़े जाने के बाद वह अपना परिचय पत्र दिखाया, जांच करने पर वह फर्जी निकला.

Also Read: शिलान्यास के आठ साल बाद भी नहीं बन सका अस्पताल, झारखंड विधानसभा की आश्वासन एवं आवास समिति ने जतायी नाराजगी

इन पदाधिकारियों को किया गया शो कॉज

1. जमशेदपुर अंचलाधिकारी.

2. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी.

3. प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी

4.प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी

5. प्रखंड स्वच्छता मिशन पदाधिकारी

6. प्रखंड व अंचल कार्यालय के सात कर्मी

इन्हें पीआर बॉड पर छोड़ा गया

1. बलराम दास

2.मनोज कुमार झा

3. राजकुमार गौड़

4. अभिषेक कुमार.

5.नवीन कुमार

6.घासीराम सोरेन

7. अमित कुमार सिंह

8.देवसदन महंती

9. मोहम्मद सोहेल

10.कन्हैया ठाकुर

11. जितेंद्र ठाकुर

जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में डीसी ने बॉडीगार्ड के साथ अंदर प्रवेश करते ही मुख्य गेट को बंद करवाकर जांच किया. करीब आधा घंटा के दौरान डीसी प्रखंड व अंचल के एक-एक कार्यालय में जाकर कर्मचारियों से पूछताछ की.कई का कार्यालय बंद था. कार्यालय के बाहर ताला लटका हुआ मिला. दोपहर ढाई बजे हुए उक्त निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार और अंचल अधिकारी अनुराग तिवारी भी अनुपस्थित थे. वहीं पता करने पर डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार से बात की, तब बीडीओ ने दलदली पंचायत में भ्रमण करने बात कही, जबकि सीओ के अवकाश में होने की जानकारी मिली. इस पर डीसी ने सीओ को छुट्टी देने के विषय अनभिज्ञता जाहिर की.

जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय गेट के बाहर पेंशन, राशन, विधवा, दिव्यांग पेंशन, आय, जाति व आवासीय आदि फॉर्म बेच रहे दुकानदारों पर नजर पड़ते ही डीसी के आदेश पर बॉडीगार्ड ने दुकानदारों को खदेड़ा. अफरातफरी के मौहाल में कुछ दुकानदार अपना सामान छोड़कर भाग गये, थोड़ी ही देर में सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया. डीसी ने गेट पर अवैध रूप से दुकान लगाने, गेट को जाम रखने के मामले में यह कार्रवाई करने की बात कही.

उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड में कार्यालय अवधि में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, सुपरवाइजर व कर्मी गायब मिले हैं, उनके कार्यालय बंद मिले. जमशेदपुर सीओ छुट्टी पर हैं. मुझे जानकारी नहीं है. सभी अनुपस्थित रहने वाले शो-कॉज कारण पूछा जायेगा. कार्यालय में बिचौलिया किस्म के लोगों के होने की शिकायत मिल रही थी. इस कारण इसकी जांच की गयी. कार्यालय के अवैध रूप से घूमते हुए कई लोगों को पकड़ा गया है. ऐसे लोगों की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जायेगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें