टीटागढ़ पोस्ट ऑफिस से मिले 55 पासपोर्ट, हड़कंप

राज्य के विभिन्न हिस्सों से फर्जी पासपोर्ट गिरोह का पता लगाया जा रहा है. पुलिस को फर्जी पासपोर्ट के जरिये बांग्लादेश से आतंकियों द्वारा घुसपैठ किये जाने की आशंका है

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:01 AM

बैरकपुर. राज्य के विभिन्न हिस्सों से फर्जी पासपोर्ट गिरोह का पता लगाया जा रहा है. पुलिस को फर्जी पासपोर्ट के जरिये बांग्लादेश से आतंकियों द्वारा घुसपैठ किये जाने की आशंका है. इसी बीच उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में पोस्ट ऑफिस के लेटर बॉक्स से बड़ी संख्या में पासपोर्ट मिल गये. ये सभी पासपोर्ट फर्जी भी हो सकते हैं. पुलिस का अनुमान है कि इसके पीछे किसी बांग्लादेश के बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बैरकपुर ट्रंक (बीटी) रोड से सटे टीटागढ़ पोस्ट ऑफिस के बाहर एक लेटर बॉक्स है, जिसमें से पोस्टमैन को लिफाफे में बंद 55 पासपोर्ट मिले. एक साथ इतने सारे पासपोर्ट देखकर डाकघर कर्मचारी हैरान रह गये और तुरंत अपने सीनियर को मामले की सूचना दी. फिर उन्होंने घटना की जानकारी उच्च अधिकारी को दी. इसके बाद डाकघर ने गुरुवार को खड़दह थाने को लिखित शिकायत की. शुक्रवार को जैसे ही पूरी घटना सामने आयी, तो इलाके में हड़कंप मच गया. सूत्रों के मुताबित, टीटागढ़ में सैंकड़ों बांग्लादेशी अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज बना कर रह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version