पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं, शौचालय की स्थिति भी बदहाल
कारोबारियों व मजदूरों को हो रही परेशानी
Jamshedpur News :
परसुडीह खासमहल स्थित कोल्हान के सबसे बड़े मंडी कृषि उत्पादन बाजार समिति में रोजाना करोड़ों का कारोबार होता है. लेकिन मंडी में कारोबारी व मजदूरों के लिए सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. मंडी परिसर में एक कैंटीन है. लेकिन वह भी पिछले छह महीने से बंद है. इसका भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से मजदूरों को भोजन व चाय-पानी के लिए मंडी से बाहर जाना पड़ता है. बाजार समिति द्वारा मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं करायी जा रही है. शौचालय की स्थिति बद से बदत्तर है. पानी का नल आदि टूट-फूट गये हैं. पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. जिसकी वजह से मंडी में काम करने वाले 200 से अधिक मजदूर व कारोबारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंडी में राधा कृष्ण शिव मंदिर परिसर में पीने के पानी के लिए नल लगा है. इसी पर सभी आश्रित हैं. कृषि उत्पादन बाजार समिति में रोजाना अन्य राज्यों में 50-60 की संख्या में खाद्यान वाहन आते हैं.क्या कहते हैं मजदूर
लगभग 3 वर्षों से एक शौचालय बंद पड़ा है. दूसरा शौचालय सक्रिय है, लेकिन उसकी स्थिति बेहद खराब है. ट्रक ड्राइवर और मजदूर खुले में शौच करने को मजबूर हैं. पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. कैंटीन पिछले 6 महीने से बंद है.
-श्याम देव सिंह, मजदूर
लंबे समय से मंडी में काम कर रहे हैं. मंडी में दूसरे राज्यों से कई ट्रक आते हैं. उनके लिए यहां खाने-पीने की व्यवस्था होनी चाहिए. लेकिन बाजार समिति प्रशासन को इससे कोई लेना देना नहीं है. स्थिति यह है कि मजूदर को खाना खाने के लिए मंडी से बाहर जाना पड़ता है.
-धर्मेंद्र यादव, मजदूर
कैंटीन बंद रहने की शिकायत मिली है. कैंटीन संचालक को नोटिस कर दुकान को खोलने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद भी यदि संचालक द्वारा दुकान नहीं खोला जाता है तो आवंटन रद्द कर दिया जायेगा.
-अभिषेक आनंद, पणन सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति परसुडीहB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है