मानगो अंचल के सीओ ने एसडीओ से मांगा दंडाधिकारी और फोर्स
एक एकड़ सरकारी जमीन पर स्थानीय भू-माफियाओं की नजर
Jamshedpur News :
एनएच-33 स्थित देवघर पंचायत में जल्द अतिक्रमण हटेगा. यहां पूर्व में मानगो अंचल प्रशासन की टीम ने करीब एक एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हटाया था. भू-माफियाओं, स्थानीय दबंग व बिचौलियों की मदद से वहां फिर से अतिक्रमण कर लिया गया. रातो-रात बाउंड्री (दीवार) खड़ी कर दी गयी. इधर, सूचना मिलने के बाद मानगो अंचल प्रशासन ने उक्त दीवार को वीडियोग्राफी कर तोड़ने का आदेश दिया है. सूत्रों के मुताबिक मानगो सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव ने देवघर में दोबारा किये गये अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई में सहयोग के लिए दंडाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है