चुनावी वायदे के अनुसार 3200 रुपये क्विंटल पर ही किसानों से धान खरीदे सरकार
भाजपा ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Jamshedpur News :
भाजपा जमशेदपुर महानगर किसान मोर्चा ने राज्य में धान खरीद प्रक्रिया में किसानों के साथ हो रहे अन्याय और वादाखिलाफी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचीराम बाउरी के नेतृत्व में मोर्चा के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने किसानों से वादा किया था कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपये प्रति क्विंटल किया जायेगा, लेकिन सत्ता में आने के बाद इसे घटाकर 2400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसके अलावा, धान में नमी के नाम पर प्रति क्विंटल 10 किलोग्राम की कटौती की जा रही है. मोर्चा ने इसे किसानों के साथ धोखा और उनकी मेहनत का अपमान करार दिया. किसान मोर्चा ने कहा कि झारखंड के किसान राज्य की खाद्य सुरक्षा और आर्थिक मजबूती की रीढ़ है. बावजूद इसके, सरकार उनके अधिकारों और हकों को कुचलने का प्रयास कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया, तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जायेगा.इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुचीराम बाउरी के साथ महामंत्री दीपू शर्मा, प्रदेश मंत्री सदानंद महतो, विक्रम चंद्राकार, सत्येंद्र प्रसाद, काजू शांडिल, सुरेंद्र पांडेय, बिरेन महतो, राजकुमार सिंह और कृष्ण शर्मा समेत अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है