14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 03:21 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जमशेदपुर के मानगो में 104 मीट्रिक टन कचरा जमा, 3 लाख लोग गंदगी और बदबू से परेशान, बीमारियों का खतरा

Advertisement

Jamshedpur News: जमशेदपुर के मानगो में 104 मैट्रिक टन कचरा सार्वजनिक स्थलों पर जमा है. पिछले दो दिनों से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. जिससे 3 लाख लोग बदबू से परेशान हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. पूरे निगम क्षेत्र में यत्र-तत्र कूड़े का अंबार लग गया है. मानगो नगर निगम क्षेत्र में रोज निकलने वाला 52 मीट्रिक टन कचरा दो दिन से सड़कों, गली-मुहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर जमा है. निगम के पास कचरा फेंकने की जगह नहीं होने की वजह से यह हालात बने हैं. पिछले दो दिनों से कचरा का उठाव नहीं होने से 104 एमटी कचरे में से उठने वाली बदबू से मानगो की अनुमानित तीन लाख की आबादी की परेशानी बढ़ा दी है. मानगो के गली-मुहल्ले की गलियों से लेकर हर चौक-चौराहे पर कचरे का ढेर लग गया है. केवल दो दिन में ही मानगो नगर निगम क्षेत्र में 104 एमटी कचरा जमा होने से लोग गंदगी व बदबू से परेशान है.

कचरे के ढेर में आग से हवा हो रही जहरीली

जमशेदपुर के मानगो विशाल मेगा वाट के बगल में खाली पड़ी जमीन में रविवार को किसी ने कूड़े में आग लगा दी. इससे दिन भर धुआं निकलता रहा. किसी शरारती तत्व ने कूड़े में आग लगा दी या जानबूझकर किसी ने आग लगायी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लोगों के अनुसार कचरे में लगी आग से मानगो की हवा जहरीली हो रही है.

Mango Ke Kachere Me Lgi Agg
जमशेदपुर के मानगो में 104 मीट्रिक टन कचरा जमा, 3 लाख लोग गंदगी और बदबू से परेशान, बीमारियों का खतरा 3

खैरबनी प्लांट चालू नहीं होने से कचरा डंपिंग बनी परेशानी

गोविंदपुर के खैरबनी गांव स्थित सामूटोला में 40 एकड़ पर प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (कचरा प्लांट) योजना 2007 से प्रस्तावित है, लेकिन विरोध की वजह से धरातल पर उतर नहीं सकी. साल 2009 में ट्रीटमेंट प्लांट बनाने को मंजूरी मिली थी. इसका डीपीआर 33 करोड़ 36 लाख रुपये था. बाद में योजना के डीपीआर में लागत बढ़कर 78 करोड़ रुपये हो गयी. जेएनएसी की जगह आदित्यपुर नगर निगम को योजना की नोडल एजेंसी बनाया गया, लेकिन प्रस्तावित योजना धरातल पर उतर नहीं सकी. इससे जेएनएसी, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और आदित्यपुर नगर निगम के पास अभी भी कचरा डंपिंग में परेशानी बनी हुई है.

Also Read: झारखंड में एंबुलेंस सेवा होगी दुरुस्त, CM के निर्देश पर लिया गया एक्शन, जानें कैसे होगा काम

जुस्को से लेगी मानगो निगम सहयोग

जेएनएसी की तरह मानगो नगर निगम से निकलने वाले कचरे को सिदगोड़ा सीआरएम बारा में डंपिंग के लिए मानगो निगम टाटा स्टील यूआइएसएल से मदद लेगी. सिदगोड़ा सीआरएम बारा डंपिंग में टाटा स्टील यूआइएसएल के साथ जेएनएसी क्षेत्र के कचरे का डंप हो रहा है. सोमवार को इस मामले में कोई निर्णय होने की संभावना है.

वैकल्पिक व्यवस्था की हो रही तलाश : सुरेश यादव

मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने कहा कि कचरा उठाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को देखा जा रहा है. बेताकोचा के स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत चल रही है. जल्द ही कचरा उठाव हो सके. इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

Mamgo
जमशेदपुर के मानगो में 104 मीट्रिक टन कचरा जमा, 3 लाख लोग गंदगी और बदबू से परेशान, बीमारियों का खतरा 4

कचरे से फैल सकती है बीमारियां : डॉ रंजीत पांडा

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रंजीत पांडा कहते हैं कि कचरा नहीं उठने से संक्रामक बीमारियां बढ़ सकती हैं. सावधान रहने की जरूरत है. सांस की बीमारी वाले ज्यादा सतर्क रहें. इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है. जूता-चप्पल और वाहनों के माध्यम से बीमारियां घर तक आ सकती है.

Also Read: Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण के कारण आज से रद्द रहेगी रांची से चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेन

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें