Jamshedpur News :
काेल्हान विश्वविद्यालय ने पीजी विभाग व काॅलेजाें में संचालित स्नातकाेत्तर (पीजी) काेर्साें के सत्र 2024-26 में दाखिले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके लिए ऑनलाइन फाॅर्म चांसलर पाेर्टल के माध्यम से 17 अक्टूबर से भरा जा सकेगा. विद्यार्थी कोल्हान विवि की अधिकृत वेबसाइटhttps://jharkhanduniversities.nic.in
पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर है. प्राप्त आवेदन के आधार पर एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 12 नवंबर काे काेल्हान विवि के सभी विभाग के साथ ही काॅलेज जारी करेंगे. छात्र इनके नाेटिस बाेर्ड या वेबसाइट पर जाकर सूची देख पाएंगे. इसके आधार पर दाखिला 12 से 18 नवंबर तक लिया जाएगा.एडमिशन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन फाॅर्म भरा जाएगा: 17 अक्टूबर से 7 नवंबर तकप्रथम मेधा सूची का प्रकाशन: 12 नवंबरप्रथम मेधा सूची के आधार पर दाखिले की तिथि: 12 से 18 नवंबरद्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन: 20 नवंबरद्वितीय मेधा सूची के आधार पर एडमिशन की तिथि: 20 से 22 नवंबरक्लास की शुरुआत : 23 नवंबर- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है