शिक्षकों की मांगें नहीं मानी गयीं तो होगा आंदोलन : गीता

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय पदधारकों की बैठक रविवार को भुवनेश्वर शिक्षक सेवा सदन में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 1:08 AM

पटना. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय पदधारकों की बैठक रविवार को भुवनेश्वर शिक्षक सेवा सदन में हुई. इसमें देशभर के प्राथमिक शिक्षकों की लंबित मांगों के समाधान विषय पर विशेष चर्चा हुई. संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में संरक्षक सहित कुल नवनिर्वाचित 20 पदाधिकारी शामिल हुए. संघ के राष्ट्रीय संरक्षक बृजनंदन शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई का शंखनाद किया जाये. संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पांडेय ने कहा कि चाहे वह पुरानी पेंशन योजना को हू-बहू लागू करने का मामला हो, ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने की बाध्यता हो, अनुकंपा के आधार पर शिक्षकों के पूर्ण वेतनमान में नियुक्ति का मामला हो, आठवें वेतन आयोग के गठन का मामला हो, शिक्षकों के सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ा कर 65 वर्ष करने का मामला हो, यदि सरकार इन मांगों को नहीं मानती है, तो होगा देशव्यापी आंदोलन का शंखनाद होगा. बैठक में रामचंद्र डबास, दिग्विजय सिंह जडेजा, कार्यवाहक अध्यक्ष राम अवतार पांडेय, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे, उपाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष सीमा माथुर, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, संयुक्त महासचिव ठाकुरदास यादव, उप महासचिव मिथिलेश शर्मा के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version