Jamshedpur News :
नेशनल हॉकर फेडरेशन के बैनर तले मानगो के पथ विक्रेताओं ने गुरुवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की. इस दौरान वेडिंग मार्केट एवं वेडिंग जोन को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मानगो से अतिक्रमण के नाम पर हटाये जा रहे दुकानदारों को व्यवस्थित करने का आग्रह किया. फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने कहा कि मानगो के पथ विक्रेताओं को उजाड़े हुए लगभग दो साल होने को है, लेकिन एक भी वेडिंग जोन या वेडिंग मार्केट नहीं बना. सरयू राय ने पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधिमंडल का मानगो नगर निगम के साथ बैठक कराकर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.इस मौके पर नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती, सुनीता , नागेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, कृष्णा साहू, बिरेन पोद्दार, जितेंद्र कुमार, कृष्णा प्रमाणिक, जितेंद्र गुप्ता, बीरेंद्र प्रसाद, मिथिलेश कुमार, दिलीप साव, कृष्णा गोराई, पूर्णचंद्र गौड़, जगन्नाथ गोराई, अर्जुन, दिलीप गोराई आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है