Jamshedpur News : राशन के लिए चेशायर होम के विकलांगों को जाना पड़ता है कोसों दूर

Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड के चेशायर होम, सुंदरनगर में रहने वाली 50 विक्षिप्त व शारीरिक रूप से विकलांग महिला, लड़की व अन्य को राशन लेने के लिए कई किलोमीटर दूर करनडीह स्थित पीडीएस दुकान जाना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 1:19 AM

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की झारखंड प्रतिनिधि ने इसे बताया मानवाधिकार का उल्लंघन

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत करने की कही बात

सेवानिवृत्त अधिकारी सुचित्रा सिन्हा के सुंदरनगर चेशायर होम के निरीक्षण से खुली पोल

जिले में संबंधित वरीय अधिकारी को कहने के बाद भी स्थिति में नहीं हुआ सुधार

Jamshedpur News :

जमशेदपुर प्रखंड के चेशायर होम, सुंदरनगर में रहने वाली 50 विक्षिप्त व शारीरिक रूप से विकलांग महिला, लड़की व अन्य को राशन लेने के लिए कई किलोमीटर दूर करनडीह स्थित पीडीएस दुकान जाना पड़ता है. पीडीएस दुकान जाने का रास्ता इतना संकरा है कि गाड़ी भी अंदर नहीं जा सकती. इस कारण शारीरिक रूप से विकलांग लाभुकों को कई परेशानियाें का सामना करना पड़ता है.राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश पर झारखंड के लिए मनोनीत प्रतिनिधि भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी सुचित्रा सिन्हा चेशायर होम, सुंदरनगर का निरीक्षण करने पहुंची थी. इस दौरान विक्षिप्त व शारीरिक विकलांगों की इस परेशानी का पता चला था. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से बात कर चेशायर होम, सुंदरनगर में डोर स्टेप डिलीवरी के तहत राशन पहुंचाने का निर्देश दिया था. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर इसे सुचारू कराने की बात कही थी. पर डेडलाइन पार होने के बाद भी इसे लागू नहीं कराया जा सका. इसके बाद श्रीमति सिन्हा ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी से डोर स्टेप डिलीवरी कराने की बात कही, उन्होंने भी आश्वासन दिया, मगर यह अबतक लागू नहीं हो सका. श्रीमति सिन्हा ने कहा कि संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं करना मानवाधिकार का उल्लंघन है. उन्होंने इससे संबंधित एक अनुशंसित रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को भेजने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version