Jamshedpur News : साइबर अपराध से बचने के लिए जागरुकता जरूरी
Jamshedpur News : सेंट जॉन्स हाई स्कूल जुगसलाई में गुरुवार को साइबर सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के 300 छात्रों ने साइबर अपराध और उसके बचाव के बारे में जानकारी ली.
सेंट जॉन्स हाई स्कूल जुगसलाई में साइबर सेफ्टी सेमिनार का आयोजन
Jamshedpur News :
सेंट जॉन्स हाई स्कूल जुगसलाई में गुरुवार को साइबर सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के 300 छात्रों ने साइबर अपराध और उसके बचाव के बारे में जानकारी ली. इस संबंध में साइबर सुरक्षा के साइबर पीस संगठन के सदस्य शुभांगी शिफा ने छात्रों को जागरूक किया. सेमिनार में बताया कि जागरुकता ही बचाव का कारण है. साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है. इस मौके पर जमशेदपुर साइबर पीस संगठन के सदस्य तारकनाथ दास और साइबर थाने के इंस्पेक्टर श्रीनिवास कुमार, इंस्पेक्टर अभिषेक अमित और इंस्पेक्टर राजा ने भी बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी. साथ ही उससे कैसे बचा जा सकता है. उसके बारे में बताया. उन्होंने बताया कि देशभर में साइबर क्राइम को लेकर रोजाना केस दर्ज हो रहे हैं. तकनीक के इस युग में ऑनलाइन काम आसान तो हुआ है, लेकिन निजी जानकारी चोरी होने का खतरा भी बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक होना काफी जरूरी है. उन्होंने बच्चों को साइबर फेसिंग और सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की जानकारी दी. इसके साथ छात्रों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या आशु तिवारी ने साइबर सेफ्टी की टीम का धन्यवाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है