Jamshedpur News :
जुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल पंप के संचालक अभिषेक राज के साथ मारपीट व कार में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को मंगलवार की देर रात पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद पुलिस उसे थाना ले गयी. आरोपी जुगसलाई के एक कारोबारी का बेटा है. आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसके परिजन बिष्टुपुर थाना पहुंचे. बुधवार को बिष्टुपुर थाना में दोनों पक्ष के बीच समझौता होने के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया. भाजपा नेता ने अभिषेक राज की कार की मरम्मत कराने का भरोसा दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष में समझौता हुआ. मालूम हो कि मंगलवार की रात थार कार में सवार युवक ने अभिषेक राज के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की थी. उसके बाद उनकी कार में पत्थर से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया था.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है