कदमा उलियान में शहीद निर्मल महतो की जयंती समारोह को लेकर हो रही भव्य तैयारी
Jamshedpur News :
साकची में झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक हुई. बैठक में 25 दिसंबर को उलियान कदमा में आयोजित होने वाले शहीद निर्मल महतो के 74वें जयंती समारोह कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. झामुमो जिला समिति के संगठन सचिव प्रीतम हेंब्रम ने बताया कि जयंती भव्य तरीके से मनायी जायेगी. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंड के अध्यक्ष व सचिव को दलबल के साथ शामिल होने का निर्देश दिया गया है. साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों से पार्टी के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि दिन के 11.45 बजे चमरिया गेस्ट हाउस बिष्टुपुर में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी जायेगी. उसके बाद उलियान कदमा में उनकी समाधि स्थल पर जाकर पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व आमजन श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सांसद, विधायक, पार्टी के केंद्रीय, जिला, प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है