Jamshedpur News : टाटानगर के 3445 रेलकर्मियों ने किया मतदान, 1022 रहे नदारद

Jamshedpur News : रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए तीन दिनों से चल रहा मतदान कार्य शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. टाटानगर में तीन दिन चले मतदान में 3345 रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 1:00 AM

रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी ब्रांच स्कूल बना स्ट्रॉन्ग रूम, 12 को परिणाम

Jamshedpur News :

रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए तीन दिनों से चल रहा मतदान कार्य शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. टाटानगर में तीन दिन चले मतदान में 3345 रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया. टाटानगर में 74.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. मतदान से 1022 रेलकर्मी मतदाताओं ने दूरी बनाये रखी. शुक्रवार को टाटानगर के बूथ नंबर 24 कोचिंग डिपो ऑफिस (सीडीओ) और बूथ नंबर 26 वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत में 177 रेलकर्मियों ने मतदान किया. टाटानगर में 4465 मतदाताओं के लिए छह मतदान केंद्र बनाये गये थे. टाटानगर के सभी छह मतदान केंद्रों की मतपेटियां कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रैफिक कॉलोनी स्थित एसइ रेलवे के ब्रांच स्कूल में रखी गयी है. मत पेटियों को चक्रधरपुर स्थित मंडल कार्यालय भेजा जायेगा. जहां मतगणना का कार्य 12 दिसंबर को होगा, जिसके बाद गार्डनरीच से शाम के वक्त परिणाम की घोषणा की जायेगी. बता दें कि कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना मिलने पर चुनाव पदाधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 10 दिसंबर को फिर से चुनाव कराने की तिथि निर्धारित कर रखी थी. टाटानगर के किस बूथ पर कितना मतदानबूथ मतदान केंद्र वोट वोटिंग23. आइओडब्ल्यू वेस्ट 552 45824. कोचिंग डिपो ऑफिस (सीडीओ) 748 52225. इलेक्ट्रिक लोको शेड टाटानगर 809 68626. वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत (जनरल-सेकेंड इंट्री गेट के पास) 1347 104827. आइओडब्ल्यू लैंड 713 51131. बहालदा रोड 298 220

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version