Jamshedpur News : फिर बढ़ेगा शहर का तापमान, आठ दिसंबर की रात रहेगी गर्म
Jamshedpur News : दिसंबर का पहला सप्ताह आज समाप्त हो रहा है. मगर अबतक शहर के लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार फिर शहर का तापमान बढ़ेगा.
Jamshedpur News : दिसंबर का पहला सप्ताह आज समाप्त हो रहा है. मगर अबतक शहर के लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार फिर शहर का तापमान बढ़ेगा. आठ दिसंबर की रात गर्म रहेगी. रात का तापमान बढ़कर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं, दिन में भी लोगों को गरमी का ही अहसास होगा. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि 15 दिसंबर तक शहर के लोगों को ठंड महसूस नहीं होने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आठ दिसंबर से दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि रात में व सुबह में कुछेक जगहों पर धुंध भी रहेगी. धुंध से लोगों को गाड़ी चलाने में समस्या हो सकती है. इधर, शुक्रवार की सुबह से ही आसमान साफ था. दिन का तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं रात का तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक था. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 71 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम 59 प्रतिशत थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है