मूत्र संबंधी बीमारी पर गायनिक डॉक्टरों ने की चर्चा
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर स्थित एक होटल में रविवार को जमशेदपुर ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (जोग्स) के द्वारा मूत्र संंबंधी बीमारी को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का उद्घाटन टीएमएच मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ विनिता सिंह व मर्सी अस्पताल के सिस्टर जस्सी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेल्विक फ्लोर से जुड़ी समस्याएं तब होती हैं, जब पेल्विक मसल्स काम करना बंद कर देते हैं. पेल्विक फ्लोर की मसल्स का एक्टिव रहना बहुत जरूरी है. यह क्षेत्र शरीर के अंदर होने वाले कई जरूरी कार्यों के लिए बना है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में पेल्विक फ्लोर से जुड़ी समस्याएं अधिक देखने को मिलती है. वहीं शहर के यूरोलॉजिस्ट डॉ हरप्रीत सिंह ने यूरो फ्लो के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मूत्र संबंधित हर बीमारी का अलग-अलग ग्राफ होता है. इसको समझने की जरूरत है. उसके अनुसार ही मरीज का इलाज किया जाता है.वहीं शहर के यूरोलॉजिस्ट डॉ संजय जौहरी ने मूत्र संबंधी बीमारी के इलाज से संबंधित दवाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे महिला व पुरूष दोनों को काफी राहत मिलती है. वहीं डॉ एके देवदास ने नार्मल प्रसव और सर्जरी के समय इस बीमारी के होने से क्या समस्या हो सकती है, इसकी जानकारी दी. इसके पहले भुवनेश्वर से आयी डॉ रश्मि रंजन दास सहित अन्य डॉक्टरों ने चार मरीजों का ऑपरेशन टीएमएच में किया. वहीं डॉक्टरों ने इसका लाइव देखने के साथ ही इस संबंध में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान अगर कोई भाग कट जाता है, तो उसकी रिपेयरिंग कैसे की जाती है. इस दौरान जोग्स के पेट्रॉन डाॅ. एके देवदास, अध्यक्ष डाॅ. बिनोद अग्रवाल, सचिव डाॅ. सरिता कुमारी, डाॅ. आशा गुप्ता, डाॅ. संयुक्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है