24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:52 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जिले के अपराधी और उनके परिजनों का डिजिटल प्रोफाइल तैयार कर रही पुलिस,फरार अपराधी पर लगेगी लगाम

Advertisement

जिले के अपराधी और उनके परिजनों का डिजिटल प्रोफाइल तैयार कर रही पुलिस,फरार अपराधी पर लगेगी लगाम

Audio Book

ऑडियो सुनें

निखिल सिन्हा/Jamshedpur:

- Advertisement -

Jamshedpur criminals profile news: Jamshedpur Police अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर कड़ी तैयारी शुरू कर दी है. अब घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ज्यादा भाग नहीं पायेंगे. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल द्वारा एक अनोखा प्रयोग किया जा रहा है. अब हर थाने के criminals की Profile Deta तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया. साथ ही उनके परिजनों का डाटा भी पुलिस तैयार कर रही है. SSP कौशल किशोर के इस नये प्रयोग से अपराधियों को पकड़ने और उस पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिल पायेगी. अपराधियों की तस्वीर के साथ पूरा प्रोफाइल तैयार करने का काम किया जा रहा है. इस कार्य को करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र के सभी अपराधियों की पूरी सूची डाटा के साथ तैयार कर जल्द से जल्द जमा करने का आदेश दिया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अब तक लगभग 2739 Criminals की सूची तैयार कर लिया गया है. जिसमें हत्या,लूट,एनडीपीएस,रंगदारी,वाहन चोरी, चाकूबाजी, चोरी, डकैती, दिनतई ,आदतन अपराधी, निगरानी सहित अन्य अपराधियों की अलग अलग List तैयार किया जा रहा है. अपराधियों की प्रोफाइल को तैयार करने के बाद उससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को उसके प्रोफाइल में जोड़ा जायेगा. ताकि अगर अपराधी किसी कांड को अंजाम देने के बाद फरार होता है तो उसे ट्रेस करने में पुलिस को काफी मदद मिल पायेगी.

अपराधियों के साथ परिजनों का भी तैयार हो रहा है प्रोफाइल:
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अपराधियों के साथ साथ उसके परिजनों की प्रोफाइल भी तैयार किया जा रहा है. अपराधी के Name, Address,Mobile Number और Photo के साथ साथ उनके परिजनों का पूरा डिटेल भी उनके साथ रेडी किया जा रहा है. ताकि फरारी के दौरान पुलिस उनके परिजन तक आसानी से पहुंच कर उनसे जानकारी प्राप्त कर सके. इस दौरान अपराधियों के परिजन का पैन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो और मोबाइल नंबर की जानकारी अंकित की जायेगा. इसके अलावे किसी अपराधी का कितना चल और अचल संपति है, कितने बैंक खाता है उसके बारे में भी पुलिस जानकारी प्राप्त कर रही है. एसएसपी की माने तो 2739 अपराधियों की पूरी जानकारी तैयार कर ली गयी है. इसे पूरा करने में कुछ ही काम करना बाकी है. जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा.

बेलर का डिलेट बनाने का काम शुरू :
अपराधियों की जमानत में कौन कौन से लोग बेलर की भूमिका निभा रहे है. इसकी सूची तैयार करने का आदेश एसएसपी ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को दिया है. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के लिए जो बेलर के रूप में सामने आ रहे है उनकी सूची भी तैयार कर उनके बारे में पूरी जानकारी ली जायेगी. कौन बेलर सही है और कौन गलत इसकी जांच भी करना अति जरूरी है.

जिले में किन कांड में है कितने अपराधी :
आर्म्स एक्ट – 470
एनडीपीएस एक्ट – 370
हत्या – 123
रंगदारी -फिरौती – 74
डकैती – 68
लूट- 267
गृहभेदन- 307
छिनतई – 138
वाहन चोरी – 478
अन्य चोरी – 444
Active Criminals का होगा जमानत रद्द : आम तौर पर बेलर मिल जाने के कारण अपराधी फौरन जेल से बाहर निकल जाते है. ऐसे में जमानत पर घूम रहे सक्रिय अपराधियों का बेल कैंसल करने को लेकर भी योजना बना कर पुलिस काम करेगी. उन्होंने बताया कि जमानत पर रह कर जो अपराधी सक्रिय है,उस पर भी लगाम लगाया जायेगा.इसको लेकर सीसीए लगाने की अनुशंसा की जायेगी. अपराधियों का नाम को गुंडा पंजी में दर्ज किया जायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें